ETV Bharat / state

Ritu Khanduri: एक तरफ से बन रही तो दूसरी तरफ उखड़ रही सड़क, भड़कीं विधानसभा अध्यक्ष - ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए

कोटद्वार दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किशनपुर क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डामरीकरण के साथ ही सड़क के उखड़ने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित ठेकेदार की पेमेंट रोकने का निर्देश भी दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 8:29 PM IST

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार क्षेत्र में बन रहीं निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफसरों की कार्यप्रणाली पर हैरानी जताई. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सड़कों पर की जा रहा डामरीकरण का कार्य एक किनारे से उखड़ा शुरू हो रहा है. जिस पर उन्होंने उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क को उखाड़ कर पुर्निर्माण करने तथा कार्य समाप्ति तक ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं.

  • विधानसभा कोटद्वार में विभिन्न सड़कों के निर्माण में आ रही शिकायतों के संबंध में नींबूचौड़ स्थित आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़को को दुबारा और गुणवत्ता पूर्वक बनाए जाने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/8yLZvi2RYa

    — Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोटद्वार पहुंची स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार के किशनपुर क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में कई खामियां पाईं. लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे सड़कों के किनारे पर इंटरलॉक टाइल्स के बीच में काफी गैप है. साथ ही सड़कों के किनारे सीमेंट नहीं भरा गया है, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यों को महज खाना पूर्ति के नाम पर पूरा करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने मौके पर लोनिवि के उच्चाधिकारियों को सड़क निर्माण में की जा रही धांधली से अवगत कराया साथ ही संबंधित ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: Congress attacked BJP: बीजेपी पर बरसे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, लगाए कई गंभीर आरोप

जनता ने बताई समस्या: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के कोटद्वार किशनपुर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई. लोगों ने कहा कि सड़क बनने के नाम पर ठेकेदारों द्वारा उनकी जमीनों को भी काटा जा रहा है. लोगों के मना करने के बावजूद भी ठेकेदार ने उनकी जमीनों को सड़क निर्माण के नाम पर काट ली, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ठेकेदार को फटकार लगाई.

विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में नींबूचौड़ स्थित अपने निजी आवास पर लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को किशनपुर में बन रही सड़कों का निरीक्षण करने एवं आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को के निर्माण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की हम जनता के लिए कार्य कर रहे है ना कि प्रॉपर्टी डीलरों के लिए. कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में पूरी पारदर्शिता के साथ सड़कों का निर्माण किया जाए.

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार क्षेत्र में बन रहीं निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफसरों की कार्यप्रणाली पर हैरानी जताई. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सड़कों पर की जा रहा डामरीकरण का कार्य एक किनारे से उखड़ा शुरू हो रहा है. जिस पर उन्होंने उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क को उखाड़ कर पुर्निर्माण करने तथा कार्य समाप्ति तक ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए हैं.

  • विधानसभा कोटद्वार में विभिन्न सड़कों के निर्माण में आ रही शिकायतों के संबंध में नींबूचौड़ स्थित आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़को को दुबारा और गुणवत्ता पूर्वक बनाए जाने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/8yLZvi2RYa

    — Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोटद्वार पहुंची स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार के किशनपुर क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में कई खामियां पाईं. लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे सड़कों के किनारे पर इंटरलॉक टाइल्स के बीच में काफी गैप है. साथ ही सड़कों के किनारे सीमेंट नहीं भरा गया है, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यों को महज खाना पूर्ति के नाम पर पूरा करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने मौके पर लोनिवि के उच्चाधिकारियों को सड़क निर्माण में की जा रही धांधली से अवगत कराया साथ ही संबंधित ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: Congress attacked BJP: बीजेपी पर बरसे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, लगाए कई गंभीर आरोप

जनता ने बताई समस्या: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के कोटद्वार किशनपुर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई. लोगों ने कहा कि सड़क बनने के नाम पर ठेकेदारों द्वारा उनकी जमीनों को भी काटा जा रहा है. लोगों के मना करने के बावजूद भी ठेकेदार ने उनकी जमीनों को सड़क निर्माण के नाम पर काट ली, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ठेकेदार को फटकार लगाई.

विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में नींबूचौड़ स्थित अपने निजी आवास पर लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को किशनपुर में बन रही सड़कों का निरीक्षण करने एवं आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को के निर्माण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की हम जनता के लिए कार्य कर रहे है ना कि प्रॉपर्टी डीलरों के लिए. कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में पूरी पारदर्शिता के साथ सड़कों का निर्माण किया जाए.

Last Updated : Feb 19, 2023, 8:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.