ETV Bharat / state

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण, जताई नाराजगी - ऋतु खंडूड़ी ने अस्पताल का निरीक्षण किया

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. ऋतु खंडूड़ी ने अस्पताल में साफ सफाई ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विशेष ध्यान देने के लिए कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 2:46 PM IST

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य चिकित्सालय अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही ऋतु खंडूड़ी ने एक सप्ताह बाद फिर कोटद्वार बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करने की बात कही.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सोमवार को अचानक कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंची. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और चिकित्सकों से मरीजों का हालचाल भी जाना. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव सहित दिशा निर्देश दिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले साफ सफाई का जायजा लिया. जिसको देखकर वह नाराज भी दिखीं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में साफ-सफाई देखने वाले अधिकार एवं कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष इमरजेंसी वार्ड पहुंची. उसके बाद उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की. सर्जिकल वार्ड, आईसीयू और डेंगू समेत तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मियों को सैलरी देने में हर्ज, सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की फीस पर लाखों खर्च

विधानसभा अध्यक्ष ने ओपीडी के दौरान डॉक्टर के कक्ष के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को समुचित व्यवस्था को देखते हुए मरीजों को टोकन दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को टोकन दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, साथ ही मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. ताकि यहां आने वाले लोगों को लंबी कतारों में ना लगना पड़े. उनका अस्पताल में बेहतर इलाज हो सके.

उन्होंने अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ से कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध हो सके. इसके लिए सभी अपनी जवाबदेही तय करें. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना.

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य चिकित्सालय अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही ऋतु खंडूड़ी ने एक सप्ताह बाद फिर कोटद्वार बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करने की बात कही.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सोमवार को अचानक कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंची. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और चिकित्सकों से मरीजों का हालचाल भी जाना. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव सहित दिशा निर्देश दिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले साफ सफाई का जायजा लिया. जिसको देखकर वह नाराज भी दिखीं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में साफ-सफाई देखने वाले अधिकार एवं कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष इमरजेंसी वार्ड पहुंची. उसके बाद उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की. सर्जिकल वार्ड, आईसीयू और डेंगू समेत तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मियों को सैलरी देने में हर्ज, सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की फीस पर लाखों खर्च

विधानसभा अध्यक्ष ने ओपीडी के दौरान डॉक्टर के कक्ष के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को समुचित व्यवस्था को देखते हुए मरीजों को टोकन दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को टोकन दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, साथ ही मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. ताकि यहां आने वाले लोगों को लंबी कतारों में ना लगना पड़े. उनका अस्पताल में बेहतर इलाज हो सके.

उन्होंने अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ से कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध हो सके. इसके लिए सभी अपनी जवाबदेही तय करें. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.