कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे को गड्ढा मुक्त करने में हो रही देरी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने स्थलीय जायजा लिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नजीबाबाद कोटद्वार 25 किलोमीटर सड़क मार्ग पर पैचवर्क कार्य में देरी पर नाराजगी जताई. जबकि 25 किमी मार्ग पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों को मार्ग को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य का लिया जायजा: कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. साथ ही गड्ढों की वजह से लोग हिचकोले खाते सफर करने को मजबूर हैं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर चल रहे पैचकार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धीमी गति से कार्य होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.साथ ही मार्ग को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 534 का पौड़ी में चौड़ीकरण कार्य चल रहा है.
पढ़ें-देवप्रयाग में सड़क के कुछ गड्ढे भर ठेकेदार ने बजट लगाया ठिकाने!, नैनीताल में 30 साल बाद पहुंची रोड
कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश: नजीबाबाद कोटद्वार के मध्य चौड़ीकरण कार्य के लिए प्रथम फेज का कार्य के दौरान सड़क किनारे पेड़ों का कटान पूर्ण हो चुका है. वर्तमान में नजीबाबाद कोटद्वार के मध्य जगह-जगह हुए गड्ढों को भरने का कार्य धीमी गति होने से कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कोटद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर गड्ढों की वजह से दुर्घटना हो रही हैं. साथ ही लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों को जल्द पैच वर्क पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार को जल्द कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.