ETV Bharat / state

शादी और त्योहारी सीजन शुरू होते ही बढ़ने लगी भीड़, निरीक्षण में मिली कई अमियमितताएं - crowd at bus stands in festive season

पौड़ी में ट्रांसपोर्ट वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठाया जा रहा है. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कराया जा रहा है. जबकि, सवारी भी बिना मास्क के ही सफर करते नजर आ रहे हैं. ये सभी लापरवाही एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया के निरीक्षण में मिली हैं.

pauri news
परिवहन विभाग निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:46 PM IST

पौड़ीः शादी-विवाह और त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जिसके चलते इन दिनों ट्रांसपोर्ट वाहनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है. कई वाहनों में ओवरलोडिंग देखने को मिल रहा है तो सवारियां भी कोविड के नियमों को दरकिनार कर मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, आज जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की एक टीम ने पौड़ी के मुख्य बस अड्डे व अन्य टैक्सी स्टॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड को लेकर कई लापरवाहियां देखने को मिली. जिस पर टीम ने चालकों को कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी.

परिवहन विभाग का निरीक्षण.

दरअसल, परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ट्रांसपोर्ट वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिसके मद्देनजर आज एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई वाहनों में ओवरलोडिंग देखने को मिली. साथ ही कई लोग बिना मास्क के ही सफर करते मिले. जिस पर उन्होंने चालकों को जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर में कोविड नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया ने बताया कि वाहन चालक कोविड के नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो प्रत्येक सवारी को मास्क पहनाकर वाहन में बैठाएं. यदि कोई सवारी बिना मास्क के आती है तो उसे वाहन में न बैठाया जाए. साथ ही वाहन में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है. इसके बावजूद कोई नियमों का उल्लंघन करता है या क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ीः शादी-विवाह और त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जिसके चलते इन दिनों ट्रांसपोर्ट वाहनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है. कई वाहनों में ओवरलोडिंग देखने को मिल रहा है तो सवारियां भी कोविड के नियमों को दरकिनार कर मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, आज जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की एक टीम ने पौड़ी के मुख्य बस अड्डे व अन्य टैक्सी स्टॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड को लेकर कई लापरवाहियां देखने को मिली. जिस पर टीम ने चालकों को कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी.

परिवहन विभाग का निरीक्षण.

दरअसल, परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ट्रांसपोर्ट वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिसके मद्देनजर आज एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई वाहनों में ओवरलोडिंग देखने को मिली. साथ ही कई लोग बिना मास्क के ही सफर करते मिले. जिस पर उन्होंने चालकों को जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर में कोविड नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया ने बताया कि वाहन चालक कोविड के नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो प्रत्येक सवारी को मास्क पहनाकर वाहन में बैठाएं. यदि कोई सवारी बिना मास्क के आती है तो उसे वाहन में न बैठाया जाए. साथ ही वाहन में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है. इसके बावजूद कोई नियमों का उल्लंघन करता है या क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.