ETV Bharat / state

CISCE 12th result 2022: श्रीनगर में सेंट थेरेसा कॉन्वेंट स्कूल की अनुकृति हटवाल ने किया टॉप

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:45 PM IST

सीआईएससीई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (CISCE 12th result 2022) घोषित हो चुका है. श्रीनगर गढ़वाल की बात करें तो सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल की अनुकृति हटवाल ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है.

Anukriti Hatwal tops St Theresas Convent School
सेंट थेरेसा कॉन्वेंट स्कूल की अनुकृति हटवाल

श्रीनगरः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE 12th result 2022) के इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. यहां श्रीनगर नगर क्षेत्र के सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल की अनुकृति हटवाल ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है. जबकि, सांइस स्ट्रीम में आयुष सेमवाल ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और आशुतोष मंमगाई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है.

वहीं, अकक्षिता मंमगाई और सौम्या ने 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है. जबकि, कॉमर्स स्ट्रीम में सानिया खत्री ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा हर्षिता पांडे ने 96, तनिष्का रतूड़ी ने 88.75 और हुमाआइरा आफिया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश द्वितीय, तृतीय और चौथा स्थान प्राप्त किया.

छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार, छात्रों और परिजनों में खुशी की लहर है. स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर सोभिता ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय के प्रबंधक जोस वर्गिस और प्रधानाचार्य सोभिता ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर सिस्टर रोजबिन, एगनैट, मीनाक्षी खंडूड़ी, रीनू बहुगुणा, ज्योति जुगरान, शीला रावत, भरत बिष्ट, विकास घिल्ड़ियाल, नरेश डोभाल, नीलेश थपलियाल, बुद्धिप्रकाश बड़ोनी आदि ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंः CISCE 12th result 2022: उत्तराखंड के 6 मेधावी बच्चों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, ये रहे नाम

श्रीनगरः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE 12th result 2022) के इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. यहां श्रीनगर नगर क्षेत्र के सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल की अनुकृति हटवाल ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है. जबकि, सांइस स्ट्रीम में आयुष सेमवाल ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और आशुतोष मंमगाई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है.

वहीं, अकक्षिता मंमगाई और सौम्या ने 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है. जबकि, कॉमर्स स्ट्रीम में सानिया खत्री ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा हर्षिता पांडे ने 96, तनिष्का रतूड़ी ने 88.75 और हुमाआइरा आफिया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश द्वितीय, तृतीय और चौथा स्थान प्राप्त किया.

छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार, छात्रों और परिजनों में खुशी की लहर है. स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर सोभिता ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय के प्रबंधक जोस वर्गिस और प्रधानाचार्य सोभिता ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर सिस्टर रोजबिन, एगनैट, मीनाक्षी खंडूड़ी, रीनू बहुगुणा, ज्योति जुगरान, शीला रावत, भरत बिष्ट, विकास घिल्ड़ियाल, नरेश डोभाल, नीलेश थपलियाल, बुद्धिप्रकाश बड़ोनी आदि ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंः CISCE 12th result 2022: उत्तराखंड के 6 मेधावी बच्चों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, ये रहे नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.