कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और अस्पताल कर्मी अब नए सूट के साथ नजर आएंगे. कोरोना से लड़ाई में दिन रात काम में लगे मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए अब प्लास्टिक के एंटीवायरस सूट का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें कि पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ को दिया जाने वाले इस सूट को कपड़ों के बाहर से पहना जाएगा. साथ ही अब हाथों में ग्लब्स और मुंह में मास्क लगाकर पुलिस ड्यूटी करती नजर आएगी. इसकी शुरुआत पौड़ी जनपद के कोटद्वार से की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे छात्र-छात्राएं, सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से की मदद की मांग
वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीम जो कार्य कर रही है, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि 100 पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और नगर निगम के कर्मियों के लिए एंटीवायरस ड्रेस की व्यवस्था की गई है. ड्यूटी में तैनात सिपाही कई लोगों के संपर्क में आते हैं. किसी सिपाही को संक्रमण ना हो इसके लिए सिपाही अपने आप को पूरा ढक कर ड्यूटी करें. इससे संक्रमण नहीं फैलेगा.