श्रीनगरः पाबौ सड़क हादसे में लापता एक और युवक का शव मिला है. एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी से शव को बरामद किया है. परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. वहीं, अभी भी हादसे के बाद 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. यह हादसा कार के नयार नदी में गिरने से हुआ.
गौर हो कि बीती 22 सितंबर की देर रात कोटद्वार पाबौ मार्ग पर माउंट कार्मल स्कूल के समीप एक कार करीब 300 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई थी. जिसमें एक शख्स देवेश गुसाईं का शव घटनास्थल से मिल गया था. जबकि 4 से 5 लोगों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम नयार नदी एवं खाई में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः कोटद्वार-पाबौ मार्ग पर खाई में गिरी कार, कई लापता
इसी कड़ी में सोमवार यानी एक युवक का शव मिला है. युवक की पहचान अमनदीप रावत पुत्र मनोज रावत के रूप में हुई है. शव की पहचान उसके परिजनों ने की है. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम से लेकर तमाम कागजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि, बाकी लापता लोगों की तलाश लगातार की जा रही है.
अब तक 2 शव बरामद, लापता लोगों की जा रही तलाशः पौड़ी कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि अब भी मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाई जा रही है. अब तक 2 शव बरामद कर लिए गए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि नयार नदी में गिरी अल्टो कार में 5 लोग सवार थे. ऐसे में लापता युवकों की खोजबीन में टीम जुटी हुई है.