पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो आरोपियों को खांड्यूसैंण पौड़ी के जिला कारागार से शिफ्ट कर दिया गया है. हत्याकांड का एक आरोपी अभी पौड़ी जेल में ही है. बीती 23 सितंबर से हत्याकांड के तीनों आरोपी पौड़ी जिला कारागार में कैद थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 अक्टूबर को ही तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया था.
अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत उसके दो साथी आरोपी जेल में बंद हैं. बुधवार को पौड़ी जिला कारागार खांड्यूसैंण से अंकित को देहरादून जेल शिफ्ट (Ankits sent Dehradun and Saurabh sent Tehri Jail) कर दिया गया है. वहीं, सौरभ को टिहरी जेल भेजा गया है. हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया. जबकि पुलकित आर्य अभी भी पौड़ी जिला कारागार खांड्यूसैंण में बंद है. इस शिफ्टिंग के बाद हत्याकांड के तीनों आरोपी अब अलग-अलग जेलों में बंद हो गए हैं.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड में एसआईटी को अभी भी FSL रिपोर्ट का इंतजार, कोर्ट में दाखिल की जाएगी मजबूत चार्टशीट
लक्ष्मणझूला पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपी 23 सितंबर से ही पौड़ी जिला जेल में ही बंद थे. अंकिता हत्याकांड को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन और इसके काफी हाईलाइट हो जाने के बाद सरकार ने डीआईजी पी. रेणुका देवी की अगुवाई में एसआईटी का गठन कर जांच उन्हें सौंप दी थी. एसआईटी ने इस बीच तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लेते हुए इस हत्याकांड से जुडे़ अहम सबूत जुटाए थे. जांच के दौरान पाया गया था कि वनंत्रा रिजॉर्ट भी अवैध तरीके से संचालित हो रहा था. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एसआईटी की जांच जारी है. हालांकि एसआईटी की ओर से अभी तक इस मामले की चार्टशीट दाखिल नहीं की गई है.