पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान जारी है. मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह दिख रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कोट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खोला में मतदान किया.
बता दें कि उत्तराखंड में पलायन सबसे बड़ी समस्या बन गई है. पलायन का दंश ऐसा है कि सूबे के कई गांव खाली हो गए हैं. जिन्हें भूतहा गांव से जाना जाता है. पलायन से खाली होने गांवों में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का गांव भी अछूता नहीं है. पलायन की वजह से पहले नकोट गांव में केवल 25 वोटर रह गए थे. अब अनिल बलूनी की मुहिम 'अपना वोट अपने गांव' के चलते बढ़कर 96 वोटर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट, पहले मंदिर में की पूजा
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा. सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं. आने वाले समय सभी गांवों तक सड़क पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि एक उत्तराखंड और विकसित उत्तराखंड को लेकर वोट करें. समस्याओं के निदान के लिए सभी को वोट करना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ के 59 गांव खाली, इस वजह से लोग कर रहे पलायन
बता दें कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता कर रहे हैं. इनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं.
इन दिग्गजों ने डाले वोटः गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रमाडांग पोलिंग बूथ पर वोट दिया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने गेंड बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, कांग्रेस नेता व पूर्व गढ़वाल सांसद प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी शहर के नेहरू मॉउंटेनशरी बूथ पर वोट दिया.
पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने अपनी पत्नी बीना कोली के साथ कंडीबड बूथ पर मतदान किया. पौड़ी से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने नगरपालिका नंबर 5 स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करते हुए सभी शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने अपनी पत्नी देवेश्वरी के साथ अपने मत का प्रयोग किया.