श्रीनगर: वन मंत्री हरक सिंह रावत के श्रीनगर में मौजूद होने के दौरान ही उनके गृह क्षेत्र श्रीकोट में जंगल आग से धधकते रहे थे. ऐसा तब हुआ जब हरक सिंह रावत श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट बांट रहे थे. वन मंत्री जहां किट बांट रहे थे वहां से एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल आग से सुलग रहे थे.
हाल ही के दिनों में उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की झूठी खबरे चर्चा का विषय जरूर बनी रही, लेकिन हाल के दिनों में जगलों में अभी भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आज भी श्रीकोट के जंगल धू-धू कर जलते रहे.
पढ़ें- फिजूलखर्ची के नाम पर कटौती का कर्मचारियों ने किया विरोध, CM ने बताया वित्तीय प्रबंधन के लिए जरूरी
वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस साल आग लगने की घटनाएं कम हुईं हैं, पिछले साल इस समय तक 2 हजार हेक्टेयर वन जल गए थे, लेकिन इस साल अभी तक घटनाएं कम हुईं हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग की तैयारी फायर सीजन के लिए पूरी है, अगर आग लगती भी है तो तुरंत कार्रवाई करते हुए वन कर्मी आग को बुझा भी रहे हैं.