कोटद्वार: जुलाई माह की भीषण आपदा में 13 करोड़ की लागत से मालन नदी के ऊपर बना 300 मीटर लंबा पुल बह गया था. पुल बहने के बाद कोटद्वार, भाबर के 7 से 8 गांवों के ग्रामीणों का संपर्क शहर से कट गया है. अगस्त माह में लोक निर्माण विभाग और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी के प्रयास से वैकल्पिक मार्ग तल्ला मोटाढ़ांग से हल्दूखाता बनाया गया. लेकिन ये मार्ग स्थानीय लोगों को 4 किमी की अतिरिक्त यात्रा करा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग पर मालन पुल के समीप हल्दूखाता से मोटाढ़ांग तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को अतिरिक्त यात्रा नहीं करनी पड़ेगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र रावत और ग्रामीणों के सहयोग से मालन नदी पुल के समीप से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. ये मार्ग हल्दूखाता से मोटाढ़ांग तक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर तैयार किया जा रहा है. ये मार्ग पैदल और छोटे वाहनों के यातायात के लिए तैयार किया जा रहा है. विरेंद्र रावत ने बताया कि मार्ग दो दिन में तैयार कर लिया जाएगा. जबकि दूसरी तरफ पुल के समीप बनाया गया तल्ला मोटाढ़ांग से हल्दूखाता तक का वैकल्पिक मार्ग को पक्का मार्ग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग कोटद्वार को 70 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Malan Bridge News: मालन पुल टूटने से 60 हजार की आबादी का रास्ता बंद, वैकल्पिक मार्ग पर काम शुरू
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दुगड्डा के अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि मालन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग उत्तर प्रदेश की वन भूमि से लगा क्षेत्र होने से पक्का करने की अनुमति नहीं मिल पा रही है. मालन पुल पर बने वैकल्पिक मार्ग में यात्रा में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए मालन पुल के समीप छोटे वाहनों के लिए कच्चा मार्ग तैयार किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि मालन पुल का डिजाइन तैयार किया जा रहा है. पुल चार पिलर में तैयार किया जाएगा.
कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत ऐतिहासिक मालन नदी पर बना पुल 13 जुलाई की भारी बरसात में पिल्लर धंसने से टूट गया था. पुल टूटने से जशोधरपुर, सिडकुल, सिगड्डी सिडकुल और भाबर के 50 हजार जनसंख्या प्रभावित हुई. पुल टूटने से लोगों को कच्चे मार्ग से हिचकोले खाकर यात्रा करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: Kotdwar News: स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को घुमाया कोटद्वार शहर, दिखाई अव्यवस्था!