ETV Bharat / state

BJP विधायक दिलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी, झल्लाकर थप्पड़ मारने की कही बात - Lansdowne MLA Dilip Rawat Fight Video

Lansdowne MLA Dilip Rawat Fight Video with Transport Tax Officer प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान शुक्रवार को शुभ मुहूर्त के साथ शुरू हो गया है. इसी बीच शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहनों को घंटों रोकने और चालान करने पर विधायक दिलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी होने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:21 PM IST

BJP विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी

कोटद्वार: लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रखा है कि लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं. वहीं, कहासुनी के बाद कौड़िया चेक पोस्ट पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही. तनाव को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किया गया.

विधायक दिलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी

इस वजह से हुआ विवाद: गौर हो कि बाबा सिद्धबली की शोभायात्रा के दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश सती द्वारा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान हरीश सती द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद उत्तराखंड परिवहन चौकी कौड़िया पर वाहनों द्वारा शोभायात्रा के लिए ले जाए जा रहे सामान की चेकिंग की गई. अनियमितता पाए जाने पर कुछ वाहनों का चालान भी मौके पर किया गया. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

तनाव की बनी रही स्थिति: परिवहन कर अधिकारी हरीश सती और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के बीच इस मामले को लेकर जमकर कहासुनी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कुछ सेकेंड का ही है जिसमें लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत आक्रोषित नजर आ रहे हैं. कहासुनी के बाद कौड़िया चेक पोस्ट पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही. तनाव को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किया गया.

दिलीप सिंह रावत ने अधिकारी पर वसूली करने का लगाया आरोप: इस मामले को लेकर लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत का कहना है कि संबंधित अधिकारी पैसों की वसूली करता है और लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. आज भी उनके द्वारा यहां पर आए एक भक्त का चालान काट दिया गया था. उनका आरोप है कि अधिकारी लगातार बदतमीजी भी कर रहा था. दिलीप सिंह रावत ने कहा कि इस विभाग की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, जबकि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए वो इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत करेंगे.

पदाधिकारी ने आरोप को बताया मनगढ़ंत: वहीं, लैंसडाउन विधायक के आरोपों को गलत बताते हुए कोटद्वार परिवहन कर अधिकारी हरीश सती ने बताया कि नजीबाबाद की ओर से छोटा हाथी वाहन चालक चेक पोस्ट पार करते समय फोन पर बात कर रहा था. जिसके बाद वाहन चालक का ई-चालान किया गया. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के पदाधिकारी उनपर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. मंदिर समिति महंत ने यदि उनके खिलाफ लिखित शिकायत की तो वो भी विभागीय शिकायत करेंगे.
ये भी पढ़ें: अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला

लिखित शिकायत मिलने पर होगी जांच: उधर, कोटद्वार सम्भागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि परिवहन कर अधिकारी द्वारा नियमानुसार वाहनों का चालान किया गया है, लेकिन लैंसडाउन विधायक का अधिकारियों के साथ गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह की लिखित जानकारी नहीं दी गई है. अगर लिखित जानकारी दी जाती है, तो मामले में जांच की जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने उठाए सवाल: इस मामले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सभी मंत्री और भाजपा विधायकों पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. कभी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से युवक के साथ मारपीट की जाती है, तो कभी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने समर्थकों से गढ़ी कैंट में एक युवक को पिटवाते नजर आते हैं. ऐसे में सरकार अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा के मंत्रियों और विधायकों को मारपीट और सरेआम अभद्रता करने का सर्टिफिकेट जनता ने दिया है, या फिर भाजपा के नेताओं ने इसे खुद परंपरा बना दिया है.
ये भी पढ़ें: भर्ती घोटाले पर BJP विधायक भी हमलावर, दलीप रावत बोले- जनता ने डकैती करने के लिए नहीं चुना

BJP विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी

कोटद्वार: लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रखा है कि लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं. वहीं, कहासुनी के बाद कौड़िया चेक पोस्ट पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही. तनाव को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किया गया.

विधायक दिलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी

इस वजह से हुआ विवाद: गौर हो कि बाबा सिद्धबली की शोभायात्रा के दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश सती द्वारा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान हरीश सती द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद उत्तराखंड परिवहन चौकी कौड़िया पर वाहनों द्वारा शोभायात्रा के लिए ले जाए जा रहे सामान की चेकिंग की गई. अनियमितता पाए जाने पर कुछ वाहनों का चालान भी मौके पर किया गया. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

तनाव की बनी रही स्थिति: परिवहन कर अधिकारी हरीश सती और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के बीच इस मामले को लेकर जमकर कहासुनी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कुछ सेकेंड का ही है जिसमें लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत आक्रोषित नजर आ रहे हैं. कहासुनी के बाद कौड़िया चेक पोस्ट पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही. तनाव को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किया गया.

दिलीप सिंह रावत ने अधिकारी पर वसूली करने का लगाया आरोप: इस मामले को लेकर लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत का कहना है कि संबंधित अधिकारी पैसों की वसूली करता है और लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. आज भी उनके द्वारा यहां पर आए एक भक्त का चालान काट दिया गया था. उनका आरोप है कि अधिकारी लगातार बदतमीजी भी कर रहा था. दिलीप सिंह रावत ने कहा कि इस विभाग की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, जबकि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए वो इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत करेंगे.

पदाधिकारी ने आरोप को बताया मनगढ़ंत: वहीं, लैंसडाउन विधायक के आरोपों को गलत बताते हुए कोटद्वार परिवहन कर अधिकारी हरीश सती ने बताया कि नजीबाबाद की ओर से छोटा हाथी वाहन चालक चेक पोस्ट पार करते समय फोन पर बात कर रहा था. जिसके बाद वाहन चालक का ई-चालान किया गया. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के पदाधिकारी उनपर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. मंदिर समिति महंत ने यदि उनके खिलाफ लिखित शिकायत की तो वो भी विभागीय शिकायत करेंगे.
ये भी पढ़ें: अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला

लिखित शिकायत मिलने पर होगी जांच: उधर, कोटद्वार सम्भागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि परिवहन कर अधिकारी द्वारा नियमानुसार वाहनों का चालान किया गया है, लेकिन लैंसडाउन विधायक का अधिकारियों के साथ गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से किसी भी तरह की लिखित जानकारी नहीं दी गई है. अगर लिखित जानकारी दी जाती है, तो मामले में जांच की जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने उठाए सवाल: इस मामले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सभी मंत्री और भाजपा विधायकों पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. कभी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से युवक के साथ मारपीट की जाती है, तो कभी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने समर्थकों से गढ़ी कैंट में एक युवक को पिटवाते नजर आते हैं. ऐसे में सरकार अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा के मंत्रियों और विधायकों को मारपीट और सरेआम अभद्रता करने का सर्टिफिकेट जनता ने दिया है, या फिर भाजपा के नेताओं ने इसे खुद परंपरा बना दिया है.
ये भी पढ़ें: भर्ती घोटाले पर BJP विधायक भी हमलावर, दलीप रावत बोले- जनता ने डकैती करने के लिए नहीं चुना

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.