श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता देख आज एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. आज से गढ़वाल विवि ने अपनी सभी क्लासेज को ऑनलाइन मोड पर कर दिया है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी की ओर से आदेश जारी करते हुए 10 जनवरी से ऑनलाइन क्लास सुचारू करने के आदेश दिए गए हैं.
इसके साथ ही विवि में प्रशासनिक कार्य करने के लिए केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोला जाएगा, जिसमें सभी कर्मी रोस्टर के अनुसार अपने कार्य दिवस पर विवि में पहुंचेंगे. विवि के आवश्यक अनुभाग और परीक्षा अनुभाग पूरी तरह से खुला रहेगा. गर्भवती महिला कर्मचारियों के लिए घर से ही कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गये हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार नर्सिंग कॉलेज की 91 छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव, जूना अखाड़े के 9 संत भी संक्रमित
शनिवार (8 जनवरी) को इस संबंध में विवि के कुलसचिव द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. विवि के कुलसचिव अजय खंडूरी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का सभी को अनुपालन करना अनिवार्य होगा. ये आदेश विवि के पौड़ी, टिहरी और श्रीनगर परिसरों को अनिवार्य रूप से मानने होंगे.