ETV Bharat / state

खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख, अलकेश्वर घाट में नहीं पहुंच रहा पानी

खनन के चलते अलकनंदा नदी ने श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर तक अपना रुख बदल दिया है.जिससे भविष्य में बरसात के दिनों में रानीहाट सहित उफलडा आदि क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

etv bharat
खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:18 AM IST

श्रीनगर: खनन के चलते अलकनंदा नदी ने श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर तक अपना रुख बदल दिया है. ऐसे में अब नदी श्रीनगर के बजाय रानीहाट की तरफ से बहने लगी है. जिससे भविष्य में बरसात के दिनों में रानीहाट सहित उफलडा आदि क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख

श्रीनगर में इन दिनों विभिन्न जगहों में खनन पट्टे सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं. इन्हीं पट्टो में से एक खनन पट्टा श्रीयंत्र टापू के समीप भी दिया गया है. पूर्व में इस पट्टे की तरफ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. ऐसे में भारी मशीनों के दौरा नदी का पानी रोक कर रास्ते का निर्माण करवाया गया है. जिससे नदी का रुख बदल गया है. जिससे भविष्य में बाढ़ का खतरा मंडार रहा है.

वहीं, समस्या यही तक नहीं है. जनपद के सबसे बड़े अल्केश्वर घाट पर भी अलकनन्दा का पानी नहीं पहुच रहा है. 150 से ज्यादा गांवों के लोगों को अपने परिजनों के दाह संस्कार करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है. शिकायत के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कोटाबाग के 49 भूमिहीनों को जल्द मिलेगा 'आशियाना'

इस मामले में अल्केश्वर घाट की देखरेख का जिम्मेदारी देख रही नगर पालिका श्रीनगर के अधिशासी अधिकारी सुरेश राज का कहना है कि जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा. वहीं, श्रीनगर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी का कहा कि उन्होंने खनन पट्टे का सीमांकन करवाया है. अगर इस तरह की कोई शिकायत है तो जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

श्रीनगर: खनन के चलते अलकनंदा नदी ने श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर तक अपना रुख बदल दिया है. ऐसे में अब नदी श्रीनगर के बजाय रानीहाट की तरफ से बहने लगी है. जिससे भविष्य में बरसात के दिनों में रानीहाट सहित उफलडा आदि क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

खनन से बदला अलकनंदा नदी का रुख

श्रीनगर में इन दिनों विभिन्न जगहों में खनन पट्टे सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं. इन्हीं पट्टो में से एक खनन पट्टा श्रीयंत्र टापू के समीप भी दिया गया है. पूर्व में इस पट्टे की तरफ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. ऐसे में भारी मशीनों के दौरा नदी का पानी रोक कर रास्ते का निर्माण करवाया गया है. जिससे नदी का रुख बदल गया है. जिससे भविष्य में बाढ़ का खतरा मंडार रहा है.

वहीं, समस्या यही तक नहीं है. जनपद के सबसे बड़े अल्केश्वर घाट पर भी अलकनन्दा का पानी नहीं पहुच रहा है. 150 से ज्यादा गांवों के लोगों को अपने परिजनों के दाह संस्कार करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है. शिकायत के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें: कोटाबाग के 49 भूमिहीनों को जल्द मिलेगा 'आशियाना'

इस मामले में अल्केश्वर घाट की देखरेख का जिम्मेदारी देख रही नगर पालिका श्रीनगर के अधिशासी अधिकारी सुरेश राज का कहना है कि जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा. वहीं, श्रीनगर उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी का कहा कि उन्होंने खनन पट्टे का सीमांकन करवाया है. अगर इस तरह की कोई शिकायत है तो जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

Intro:श्रीनगर में बहने वाली अलकनन्दा नदी ने श्रीयंत्र टापू से कीर्तिनगर तक अपना रुख बदल दिया है अब नदी श्रीनगर के बजाय रानीहाट की तरफ से बहने लगी है जिससे भविस्य में बरसात के दिनों में रानीहाट सहित उफलड़ा छेत्रो को खतरा पैदा हो सकता है।इसके पीछे की वजह स्थानीय लोग श्रीयंत्र टापू में हो रहे खनन के चुगान को बता रहे है।Body:श्रीनगर में इन दिनों विभिन्न जगहों में खनन पट्टे सरकार द्वारा आवंटित किए गए है इन्ही पट्टो में से एक खनन पट्टा श्रीयंत्र टापू के संमिप भी दिया गया है पूर्व में इस पट्टे की तरफ जाने के लिए रास्ता नॉय होने के चलते भारी मसीनो के दौरा यहां अलकनन्दा नदी का पानी रोक कर रास्ते का निर्माण करवाया गया है जिससे अब लोगो की जान हलक में फस गयी है नदी का पानी इस जगह पर रोके जाने से भविस्य में बरसात के दिनों उफलड़ा की तरफ पानी का उग्र वेग आ सकता है वही समस्या यही इतनी तक ही नही है जनपद के सबसे बड़े अल्केस्वर घाट पर भी अलकनन्दा नदी का पानी नही पहुच रहा है जिससे जनपद के 150 से ज्यादा गांवो के लोगो को अपने परिजनों के दाह संस्कार करने में परेशानिया झेलनी पड़ रही है।Conclusion:वही स्थानीय लोगो ने इस बात की शिकायत स्तानीय प्रसासन से भी की है।इन दिनों अल्केस्वर घाट की देख रेख का जिम्मा देख रही नगर पालिका श्रीनगर के अधिशासी अधिकारी सुरेश राज का कहना है कि जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।वही श्रीनगर के उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी का कहना है कि उन्होंने खनन पट्टे का सीमांकन करवाया है अगर इस तरह की शिकायत है तो समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.