ETV Bharat / state

श्रीनगर में अलकनंदा का रौद्र रूप, खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रही नदी

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 12:27 PM IST

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद अलकनंदा नदी खतरे के निशान के 20 सेमी ऊपर बह रही है. एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

Alaknanda river increased
Alaknanda river increased

श्रीनगर: पिछले दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रहा है. घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गये हैं. शासन-प्रशासन में खलबली मची हुई है. एसडीआरएफ की टीमों को हर समय तैयार रहने के लिए कहा गया है.

सिंचाई विभाग द्वारा आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जारी अलर्ट में अलकनंदा नदी के लेवल पर नजर डालें तो नदी 536.20 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है.

भारी बारिश के बाद अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा.

अलकनंदा नदी के बढ़ रहे जलस्तर के चलते धारी देवी मंदिर के पिलरों तक नदी का जलस्तर पहुंच गया है. देर रात रात कल्यासौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धारी देवी मंदिर में सुरक्षा को लेकर वहां डटे रहे. परिसर के आसपास धारी गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Alaknanda river increased
शासन ने एसडीआरएफ की टीमों अलर्ट पर रखा.

पढ़ें- देश कर रहा 5G नेटवर्क की तैयारी, उत्तराखंड में बिना सिग्नल ऑनलाइन पढ़ाई पड़ रही भारी

उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर उनकी तैयारी पूरी है. एसडीआरएफ की टीमों को हर समय तैयार रहने ले लिए कहा गया है. नदी तटों की निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि धारी देवी में भी सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

श्रीनगर: पिछले दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रहा है. घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गये हैं. शासन-प्रशासन में खलबली मची हुई है. एसडीआरएफ की टीमों को हर समय तैयार रहने के लिए कहा गया है.

सिंचाई विभाग द्वारा आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जारी अलर्ट में अलकनंदा नदी के लेवल पर नजर डालें तो नदी 536.20 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है.

भारी बारिश के बाद अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा.

अलकनंदा नदी के बढ़ रहे जलस्तर के चलते धारी देवी मंदिर के पिलरों तक नदी का जलस्तर पहुंच गया है. देर रात रात कल्यासौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धारी देवी मंदिर में सुरक्षा को लेकर वहां डटे रहे. परिसर के आसपास धारी गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Alaknanda river increased
शासन ने एसडीआरएफ की टीमों अलर्ट पर रखा.

पढ़ें- देश कर रहा 5G नेटवर्क की तैयारी, उत्तराखंड में बिना सिग्नल ऑनलाइन पढ़ाई पड़ रही भारी

उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर उनकी तैयारी पूरी है. एसडीआरएफ की टीमों को हर समय तैयार रहने ले लिए कहा गया है. नदी तटों की निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि धारी देवी में भी सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.