श्रीनगर: पिछले दो दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रहा है. घाट पर बने मंदिर पूरी तरह डूब गये हैं. शासन-प्रशासन में खलबली मची हुई है. एसडीआरएफ की टीमों को हर समय तैयार रहने के लिए कहा गया है.
सिंचाई विभाग द्वारा आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जारी अलर्ट में अलकनंदा नदी के लेवल पर नजर डालें तो नदी 536.20 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर है.
अलकनंदा नदी के बढ़ रहे जलस्तर के चलते धारी देवी मंदिर के पिलरों तक नदी का जलस्तर पहुंच गया है. देर रात रात कल्यासौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धारी देवी मंदिर में सुरक्षा को लेकर वहां डटे रहे. परिसर के आसपास धारी गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- देश कर रहा 5G नेटवर्क की तैयारी, उत्तराखंड में बिना सिग्नल ऑनलाइन पढ़ाई पड़ रही भारी
उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर उनकी तैयारी पूरी है. एसडीआरएफ की टीमों को हर समय तैयार रहने ले लिए कहा गया है. नदी तटों की निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि धारी देवी में भी सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.