श्रीनगर: तेज बारिश के कारण पहाड़ों में बहने वाली सभी नदियां उफान पर है. श्रीनगर में बहने वाली अलकनंदा नदी भी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही है. जिससे घाटों के किनारे खतरा बढ़ गया है. वहीं, मामले को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है.
बता दें कि बनी जल विद्युत परियोजना से लगातार बढ़ती पानी के कारण बीच-बीच में अचानक पानी छोड़ रहा है. जिससे चलते खतरा पैदा हो सकता है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने नदी के सटे इलाकों को सचेत रहने के निर्देश दिए है. बढ़ते जलस्तर के कारण पौड़ी जनपद में स्थित श्रीनगर में करोड़ों की लागत से बने नमामी गंगे के घाट अलकनंदा नदी में समाने लगे हैं.
अलकनंदा नदी का पानी इन घाटों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.वहीं, करोड़ों की लागत से बने इन घाटों की सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस रणनीति नहीं बनाया गया. इन घाटों का निर्माण दो साल पहले हुआ था. श्रीनगर गढ़वाल में तीन घाट नमामि गंगे परियोजना के तहत बने है, लेकिन ठेकेदारों और कार्यदायी संस्था की हीलाहवाली और कार्यों की मॉनिटरिंग ना होने से जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद होने की कगार पर है. वहीं, स्थानीय लोगों ने घाटों की सुरक्षा के लिए दीवारों का निर्माण करने की मांग की है.