ETV Bharat / state

SGRR University के नए कुलसचिव बने अजय खंडूड़ी, गढ़वाल विवि से दिया था इस्तीफा - श्रीनगर ताजा खबर

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के पूर्व कुलसचिव अजय कुमार खंडूड़ी ने बतौर कुलसचिव श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने पिछले महीने ही गढ़वाल विवि से इस्तीफा दिया था. उन्होंने गढ़वाल विवि में कई ऐसे फैसले लिए थे, जिनसे उनकी तारीफ हुई थी.

SGRR University new Registrar Ajay Kumar Khanduri
एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के नए रजिस्ट्रार अजय कुमार खंडूड़ी
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:09 PM IST

श्रीनगरः श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी को नया कुलसचिव मिल गया है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के पूर्व कुलसचिव अजय कुमार खंडूड़ी को एसजीआरआर यूनिवर्सिटी का कुलसचिव बनाया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने आज विधिवत रूप से यूनिवर्सिटी में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. कुलसचिव पद पर हुई उनकी नियुक्ति के संबंध में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर यूएस रावत ने आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति प्रदान की है.

Ajay Kumar Khanduri Appointed As Registrar SGRR University
आदेश की कॉपी.

बता दें कि श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलसचिव बनने से पूर्व अजय कुमार खंडूड़ी यूजीसी के संयुक्त सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं. उन्होंने संयुक्त सचिव पद पर रहने से पहले भारतीय नेवी में भी अपनी सेवाएं दी हैं. अजय कुमार खंडूड़ी मूल रूप से चमोली जिले के खंडूरा गांव के रहने वाले हैं. अजय खंडूड़ी एचएनबी गढ़वाल विवि में कुलसचिव पद पर भी प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं.

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलसचिव अजय कुमार खंडूड़ी ने बताया कि उन्होंने आज ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. आज ही उन्हें नियुक्ति संबंधी आदेश भी प्राप्त हुए थे. उन्होंने कहा कि वे अपना दायित्व को ईमानदारी से निभाएंगे. वहीं, अजय कुमार खंडूड़ी के श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पद पर काबिज होने पर चमोली समेत श्रीनगर में भी खुशी का माहौल है.

गढ़वाल विवि में छात्रों-अध्यापकों-कर्मचारियों के बीच बनाया था समन्वय: गौर हो कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्णकालिक कुलसचिव ने पिछले महीने ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अजय खंडूड़ी ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया था. इसके बाद एनएस पंवार को गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने एक फरवरी को कार्यवाहक कुलसचिव का चार्ज लिया था. अजय कुमार को कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने गढ़वाल विवि के छात्रों के हितों के लिए कई फैसले लिए. साथ ही कर्मियों की समस्या का भी वे ख्याल रखा करते थे. उन्हीं के कार्यकाल में गढ़वाल विवि में बड़ी संख्या में टीचिंग फैकल्टी को नियुक्ति मिली.

ये भी पढ़ेंः HNBGU New Registrar: गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव बने एनएस पंवार, जल्द भरे जाएंगे खाली पद

श्रीनगरः श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी को नया कुलसचिव मिल गया है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के पूर्व कुलसचिव अजय कुमार खंडूड़ी को एसजीआरआर यूनिवर्सिटी का कुलसचिव बनाया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने आज विधिवत रूप से यूनिवर्सिटी में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. कुलसचिव पद पर हुई उनकी नियुक्ति के संबंध में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर यूएस रावत ने आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति प्रदान की है.

Ajay Kumar Khanduri Appointed As Registrar SGRR University
आदेश की कॉपी.

बता दें कि श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलसचिव बनने से पूर्व अजय कुमार खंडूड़ी यूजीसी के संयुक्त सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं. उन्होंने संयुक्त सचिव पद पर रहने से पहले भारतीय नेवी में भी अपनी सेवाएं दी हैं. अजय कुमार खंडूड़ी मूल रूप से चमोली जिले के खंडूरा गांव के रहने वाले हैं. अजय खंडूड़ी एचएनबी गढ़वाल विवि में कुलसचिव पद पर भी प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं.

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलसचिव अजय कुमार खंडूड़ी ने बताया कि उन्होंने आज ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. आज ही उन्हें नियुक्ति संबंधी आदेश भी प्राप्त हुए थे. उन्होंने कहा कि वे अपना दायित्व को ईमानदारी से निभाएंगे. वहीं, अजय कुमार खंडूड़ी के श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पद पर काबिज होने पर चमोली समेत श्रीनगर में भी खुशी का माहौल है.

गढ़वाल विवि में छात्रों-अध्यापकों-कर्मचारियों के बीच बनाया था समन्वय: गौर हो कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्णकालिक कुलसचिव ने पिछले महीने ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अजय खंडूड़ी ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया था. इसके बाद एनएस पंवार को गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने एक फरवरी को कार्यवाहक कुलसचिव का चार्ज लिया था. अजय कुमार को कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने गढ़वाल विवि के छात्रों के हितों के लिए कई फैसले लिए. साथ ही कर्मियों की समस्या का भी वे ख्याल रखा करते थे. उन्हीं के कार्यकाल में गढ़वाल विवि में बड़ी संख्या में टीचिंग फैकल्टी को नियुक्ति मिली.

ये भी पढ़ेंः HNBGU New Registrar: गढ़वाल विवि के कार्यवाहक कुलसचिव बने एनएस पंवार, जल्द भरे जाएंगे खाली पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.