ETV Bharat / state

Agnipath Scheme: उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी

उत्तराखंड में 19 अगस्त से 5 सितंबर के बीच अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. उत्तराखंड में तीन अलग अलग स्थानों जिले के युवाओं की भर्ती की जाएगी.

Agnipath Scheme
अग्निपथ योजना
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:38 PM IST

देहरादून/पौड़ीः अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होगा. उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उत्तराखंड में 19 से 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा.

इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी. अग्निवीर का चार साल सेवाकाल रहेगा. इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी. सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी.

उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना में IAF को 1.83 लाख से अधिक मिले आवेदन

थल सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लैंसडाउन (कोटद्वार) उत्तराखंड में 19 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी. इसमें चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के युवा शामिल होंगे. इसके बाद अल्मोड़ा में 20 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी. इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के युवा शामिल होंगे. पिथौरागढ़ में 5 से 12 सितंबर तक अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होगी. इसमें चंपावत और पिथौरागढ़ के युवा शामिल होंगे.

Agnipath Scheme
उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती.

वहीं, पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शासन ने भर्ती कराने को लेकर हरि झंडी दे दी है. पौड़ी के कोटद्वार स्थित कोडिया कैंप में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. पौड़ी डीएम ने युवाओं को बिचौलियों और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

देहरादून/पौड़ीः अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होगा. उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उत्तराखंड में 19 से 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा.

इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी. अग्निवीर का चार साल सेवाकाल रहेगा. इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी. सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी.

उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना में IAF को 1.83 लाख से अधिक मिले आवेदन

थल सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लैंसडाउन (कोटद्वार) उत्तराखंड में 19 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी. इसमें चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के युवा शामिल होंगे. इसके बाद अल्मोड़ा में 20 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी. इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के युवा शामिल होंगे. पिथौरागढ़ में 5 से 12 सितंबर तक अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होगी. इसमें चंपावत और पिथौरागढ़ के युवा शामिल होंगे.

Agnipath Scheme
उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती.

वहीं, पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शासन ने भर्ती कराने को लेकर हरि झंडी दे दी है. पौड़ी के कोटद्वार स्थित कोडिया कैंप में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. पौड़ी डीएम ने युवाओं को बिचौलियों और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया स्थल पर ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.