श्रीनगर: छात्रों के हंगामे के बाद हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 सितंबर तक विस्तारित कर दी है. बता दें कि, इससे पूर्व पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अगस्त से 8 सितंबर थी.
बता दें कि, स्नातक प्रथम वर्ष की एडमिशन पंजीकरण की डेट को बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा था. इसके बाद अब विवि प्रशासन को छात्रों के आगे झुकना पड़ा है. छात्रों का कहना है कि पहाड़ी राज्य होने के चलते नेटवर्क में आ रही दिक्कतों के कारण छात्र एडमिशन के लिए पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं. इससे गुस्साए छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय में घुस कर कुलसचिव का घेराव किया. इस दौरान काफी देर तक चले हंगामे के बीच विवि द्वारा एडमिशन पंजीकरण की डेट को बढ़ा दिया गया है.
पढ़ें: हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त
गढ़वाल विवि के कुलसचिव अजय खंडूरी ने छात्रों की मांग को जायज बताते हुए प्रवेश पंजीकरण तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब छात्र 21 सितंबर शाम 4 बजे तक अपना पंजीकरण विवि में करवा सकेंगे.