ETV Bharat / state

राहुल गांधी की T-SHIRT के बाद चर्चाओं में आरुषि निशंक का ब्रांडेड बैग, कांग्रेस ने मांगा जवाब - राहुल की महंगी टी शर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की महंगी टी-शर्ट विवाद के बाद अब भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक का महंगा पर्स चर्चाओं में है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरुषि निशंक का फोटो ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.

Aarushi Nishank's branded bag
आरुषि निशंक के ब्रांडेड बैग की चर्चा
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 7:17 PM IST

श्रीनगर: इस दिनों देश की राजनीति में कपड़ों से लेकर पर्स तक की राजनीति खूब जमकर हो रही है. कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की टी-शर्ट (rahul gandhi t-shirt controversy) की कीमत पर कांग्रेस और बीजेपी में जमकर घमासान छिड़ा था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सफेद रंग की जो टी-शर्ट पहनी, वो बेहद महंगे 'बर्बरी' ब्रांड की है, जिसकी कीमत हजारों में है. अब कांग्रेस ने भी टी-शर्ट के जवाब में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal) की बेटी आरुषि निशंक के महंगे पर्स (Aarushi Nishank expensive branded purse) पर भाजपा को घेरा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वो महंगे हैंडबैग के साथ दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि इस ब्रांडेड बैग (Aarushi Nishank expensive branded purse) की कीमत भी हजारों में है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress State Spokesperson Garima Dasoni) ने ट्वीट कर लिखा पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि जब 33 हजार का पर्स ले सकती हैं तो राहुल गांधी 41 हजार की टी-शर्ट क्यों नहीं ले सकते हैं.
पढ़ें- भाजपा का तंज, '41 हजार रु. की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले राहुल'

वहीं, जब इस मामले पर रमेश पोखरियाल निशंक से बात की गई तो उन्होंने कहा उन्हें पहले तो इस तरह के किसी ट्वीट की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा उनकी सारी बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हैं. आरुषि फिल्म निर्देशक हैं. वो खुद पैसे कमाती हैं. अगर उन्होंने पर्स लिया है तो खुद के पैसों से लिया है. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उनकी बेटियां अपने पैरों पर खुद खड़ी हैं, वो किसी तरह की राजनीति नहीं करती हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी सफाई.

कौन हैं आरुषि निशंक: आरुषि निशंक देश के पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. इसके साथ ही आरुषि निशंक क्लासिकल सिंगर हैं. उन्होंने बिरजू महाराज से क्लासिकल डांस सीखा है. इसके अलावा वह एक पर्यावरणविद् भी हैं. यही नहीं, आरुषि हिमालयन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देहरादून की चेयरपर्सन भी हैं.

आरुषि को 2017 में प्राइड ऑफ उत्तराखंड अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. 2018 में उन्होंने रीजनल फिल्म मेजर निराला प्रोड्यूस की थी. मेजर निराला रमेश पोखरियाल द्वारा लिखित नॉवेल पर बेस्ड है.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर राहुल ने दिया यह जवाब

पिता के केंद्रीय मंत्री रहते हुए आरुषि निशंक को मिली उपलब्धियां: विपक्ष का आरोप है कि रमेश पोखरियाल निशंक के केंद्रीय मंत्री रहते हुए आरुषि निशंक ने तमाम उपलब्धियां हासिल की है. अब तक देश एवं विदेशों में उनकी उपलब्धियों के लिए यूथ आइकॉन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवार्ड, टॉप 20 ग्लोबल वुमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान आदि मिल चुके हैं. इसके अलावा वह नारी सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं.

आरुषि निशंक विश्व के अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुकीं हैं. इसके साथ ही वह फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं और गत वर्ष उनके द्वारा बनायी गई फिल्म 'मेजर निराला' काफी चर्चित हुई थी. गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित स्पर्श गंगा अभियान गत एक दशक से लगातार देशभर में चलाया जा रहा है. विश्व के 12 से अधिक देश भी इस अभियान से जुड़े हैं. वहीं, आरुषि निशंक की इन उपलब्धियों पर विपक्ष हमेशा सवाल खड़े करता रहा है.

श्रीनगर: इस दिनों देश की राजनीति में कपड़ों से लेकर पर्स तक की राजनीति खूब जमकर हो रही है. कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की टी-शर्ट (rahul gandhi t-shirt controversy) की कीमत पर कांग्रेस और बीजेपी में जमकर घमासान छिड़ा था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सफेद रंग की जो टी-शर्ट पहनी, वो बेहद महंगे 'बर्बरी' ब्रांड की है, जिसकी कीमत हजारों में है. अब कांग्रेस ने भी टी-शर्ट के जवाब में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal) की बेटी आरुषि निशंक के महंगे पर्स (Aarushi Nishank expensive branded purse) पर भाजपा को घेरा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वो महंगे हैंडबैग के साथ दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि इस ब्रांडेड बैग (Aarushi Nishank expensive branded purse) की कीमत भी हजारों में है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress State Spokesperson Garima Dasoni) ने ट्वीट कर लिखा पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि जब 33 हजार का पर्स ले सकती हैं तो राहुल गांधी 41 हजार की टी-शर्ट क्यों नहीं ले सकते हैं.
पढ़ें- भाजपा का तंज, '41 हजार रु. की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले राहुल'

वहीं, जब इस मामले पर रमेश पोखरियाल निशंक से बात की गई तो उन्होंने कहा उन्हें पहले तो इस तरह के किसी ट्वीट की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा उनकी सारी बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हैं. आरुषि फिल्म निर्देशक हैं. वो खुद पैसे कमाती हैं. अगर उन्होंने पर्स लिया है तो खुद के पैसों से लिया है. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उनकी बेटियां अपने पैरों पर खुद खड़ी हैं, वो किसी तरह की राजनीति नहीं करती हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी सफाई.

कौन हैं आरुषि निशंक: आरुषि निशंक देश के पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. इसके साथ ही आरुषि निशंक क्लासिकल सिंगर हैं. उन्होंने बिरजू महाराज से क्लासिकल डांस सीखा है. इसके अलावा वह एक पर्यावरणविद् भी हैं. यही नहीं, आरुषि हिमालयन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल देहरादून की चेयरपर्सन भी हैं.

आरुषि को 2017 में प्राइड ऑफ उत्तराखंड अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. 2018 में उन्होंने रीजनल फिल्म मेजर निराला प्रोड्यूस की थी. मेजर निराला रमेश पोखरियाल द्वारा लिखित नॉवेल पर बेस्ड है.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर राहुल ने दिया यह जवाब

पिता के केंद्रीय मंत्री रहते हुए आरुषि निशंक को मिली उपलब्धियां: विपक्ष का आरोप है कि रमेश पोखरियाल निशंक के केंद्रीय मंत्री रहते हुए आरुषि निशंक ने तमाम उपलब्धियां हासिल की है. अब तक देश एवं विदेशों में उनकी उपलब्धियों के लिए यूथ आइकॉन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवार्ड, टॉप 20 ग्लोबल वुमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान आदि मिल चुके हैं. इसके अलावा वह नारी सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं.

आरुषि निशंक विश्व के अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुकीं हैं. इसके साथ ही वह फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं और गत वर्ष उनके द्वारा बनायी गई फिल्म 'मेजर निराला' काफी चर्चित हुई थी. गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित स्पर्श गंगा अभियान गत एक दशक से लगातार देशभर में चलाया जा रहा है. विश्व के 12 से अधिक देश भी इस अभियान से जुड़े हैं. वहीं, आरुषि निशंक की इन उपलब्धियों पर विपक्ष हमेशा सवाल खड़े करता रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.