श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक कैलेंडर को स्वीकृति दे दी है. गढ़वाल विवि कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र एक अगस्त 2020 से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है. शिक्षासत्र में प्रवेश के लिए 15 जुलाई से प्रवेश फार्म मिलना शुरू हो जाएगा. फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त निर्धारित की गई है.
लॉकडाउन के कारण गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्रवेश कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस शिक्षासत्र का जो ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 जून से 15 जुलाई तक था अब यह अवकाश अवधि एक जून से 28 जून तक होगा.
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम सेमेस्टर एक अगस्त से शुरू होकर 25 जनवरी 2021 तक चलेगी. वहीं, द्वितीय, चतुर्थ, छठे और आठवां सेमेस्टर 27 जनवरी 2021 से 19 जून 2021 तक का होगा. प्रो. राणा ने बतााया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर इंटर का रिजल्ट खुलने के 20 दिनों बाद तक संबंधित छात्र प्रवेश ले सकता है.
लॉकडाउन के कारण गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्रवेश कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस शिक्षासत्र का जो ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 जून से 15 जुलाई तक था अब यह अवकाश अवधि एक जून से 28 जून तक होगा. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के द्वितीय, चतुर्थ, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं लाकडाउन के चलते एक जुलाई शुरू होगी. परीक्षा में उपस्थिति के लिए छात्र की 75 प्रतिशत कक्षा की उपस्थिति की अनिवार्यता में भी प्रवेश कमेटी ने छूट दे दी है.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों को घर पहुंचाने वाली बसें नहीं की जा रही सैनेटाइज, जीएमओयू के अध्यक्ष का बड़ा आरोप
वहीं, दूसरी तरफ गढ़वाल केंद्रीय विवि के आगामी शैक्षणिक सत्र में पीजी प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए परीक्षा नहीं होगी. छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्रवेश कमेटी ने यह विशेष निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश होंगे.