पौड़ीः जिला प्रशासन की ओर से आपदा से निपटने के लिए तैयारियां शुरू की जा रही हैं. 15 जून से मानसून की शुरुआत हो जाती है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से जिले में आपदा से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.
जनपद पौड़ी में पूर्व में देखा गया कि बरसात के समय नदियां अपना रुख बदलकर आपदा को न्योता देती हैं इसलिए आपदा से बचने के लिए पौड़ी जनपद के अंतर्गत जितनी भी नदियां हैं उनके साथ में बहने वाली सामग्री जमा होने पर बरसात के समय तेजी से पानी आता है इससे भू कटाव जल प्रलय आदि का खतरा बढ़ जाता है. पानी के रुख बदलने से आसपास के क्षेत्रों में तबाही का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड: नतीजे घोषित, 10वीं में अनंता और 12वीं में शताक्षी ने किया टॉप
जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद उपजिलाधिकारी पौड़ी योगेश सिंह ने बताया कि तहसील पौड़ी के अंतर्गत 6 नदियां आती हैं जो कि आने वाले समय में आपदा को न्योता दे सकती हैं, इसलिए मानसून से पूर्व की सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा जिससे प्रशासन को राजस्व भी प्राप्त होगा.