कोटद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होगा. राजनीतिक पार्टियों के साथ शासन-प्रशासन भी चुनावी तैयारियों में जुटा है. ताकि चुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.
पढ़ें-निशंक ने हरिद्वार में मां गंगा का लिया आशीर्वाद, बीजेपी में गुटबाजी से किया इनकार
बता दें कि गढ़वाल लोकसभी सीट में सबसे ज्यादा वोटर्स कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में है. लिहाजा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को चुनाव के लिए 3 जोन और10 सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 8 जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है. इसके अलावालैंसडौन विधानसभा को 5 जोन 23 सेक्टरों में बांटा गया है.
पढ़ें-कर्नल कोठियाल के लिए लोकसभा की जंग नहीं आसान, 2000 मतदान स्थल तक पहुंचना मुश्किल: CM त्रिवेंद्र
9 पोलिंग बूथ भी शामिल किए गए
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के अलावा कालागढ़ के 9 पोलिंग बूथ भी शामिल है. इसमें कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनकर्मी उनके परिजनों और रामगंगा बांध परियोजना के कर्मचारी और अधिकारी भी मतदान का प्रयोग करेंगे.
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में 124 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कोटद्वार के सभी जोनों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. सभी जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है. कोटद्वार विधानसभा में 104544 मतदाता अपना मतों का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 52912 मतदाता और महिला 51630 मतदाता है. साथ ही 1796 सर्विस मतदाता भी है.
उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. कोटद्वार विधानसभा में कुल 124 मतदेय स्थल बनाए गए है. जिनमें सबसे दूर का मतदेय स्थल कोटद्वार तहसील से 5 घंटे दूर कॉर्बेट बाल पाठशाला में बनाया गया है. जिसमें कुल 14 मतदाता है.
उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सभी बूथों पर पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. तहसील क्षेत्र में असला जमा करने का कार्य किया जा रहा है. उपजिलाधिकारी ने मुताबिक, कोई भी वाहन जो लोगों की सुविधा के लिए हो उस पर कोई बंदिश नहीं रहेगी, लेकिन किसी भी तरह से कोई वोटर्स को लुभाने की कोशिश और उनको पोलिंग बूथ तक वाहनों से लाने की कोशिश करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे सभी वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा.