पौड़ी: जिले में लंबे समय से नदारद चल रहे सात डॉक्टरों पर अब गाज गिरना तय माना जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में सेवारत इन डॉक्टरों की बर्खास्तगी के लिए शासन से आदेश का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें स्वास्थ्य विभाग में पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती होने के बाद से ही ये डॉक्टर नदारद चल रहे हैं. पौड़ी जिले के जिन दूरस्थ अस्पतालों में इन डॉक्टरों की तैनाती थी, उन जगहों पर ये डॉक्टर पिछले 5 से लेकर 16 वर्षों से नदारद हैं. यहीं नहीं किसी को पता ही नहीं की ये डॉक्टर आखिर तैनाती के बाद से कहां हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल भगवान भरोसे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो नदारद 7 डॉक्टरों की बर्खास्तगी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
पढ़ें-कोरोना मरीजों से निजी अस्पतालों ने वसूले थे ज्यादा बिल, नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक
बताया गया कि धुमाकोट, रिखणीखाल, जसपुर व कोट क्षेत्र में 1-1, जबकि बीरोंखाल ब्लॉक में कार्यरत 3 डॉक्टर तैनाती लेने के बाद से ही गायब हैं. कई बार नोटिस देने के बावजूद ड्यूटी पर लौटने को तैयार नहीं हैं. इन सभी डॉक्टरों को किसी भी वक्त सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है. वहीं सीएमओ पौड़ी प्रवीन कुमार की मानें तो जो भी डॉक्टर जनपद में वर्तमान में सेवाएं नहीं दे रहे हैं और गायब हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस बात की जानकारी विभाग को दे दी गयी है.