श्रीनगरः पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद श्रीनगर में धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है. इसी कड़ी में तहसील प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने विभिन्न दुकानों से 200 किलो पॉलीथिन जब्त की. साथ ही 31 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 20 हजार 400 रुपए भी वसूला.
बता दें कि श्रीनगर एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना रोड पर एक दुकान से पांच बड़े व चार छोटे गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए. एसडीएम ने उक्त दुकान स्वामी पर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध है. पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः दुनियाभर में अलग-अलग हैं प्लास्टिक के प्रयोग, जानिए इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
श्रीनगर नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक शशि पंवार ने कहा कि दुकानों में पॉलीथिन का उपयोग न करने के निर्देश व्यापारियों को दिए गए थे. इसके खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 200 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया और 31 दुकानदारों के चालान काटे गए हैं. उन्होंने दुकानदारों को पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी है.