कोटद्वार: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में तीनों मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर कोटद्वार न्यायालय पहुंचे. अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज एक गवाहों के बयान भी दर्ज किये गये. जिसके बयान दर्ज किये गये उसका नाम खुशराज है. खुशकिरण रिजॉर्ट में हाउस कीपिंग का काम करता था. वहीं, मामले में चंद्रकिरण को ऊी समन भेजा गया था, मगर वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ.
बता दें आज कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में शूटरों द्वारा की गई हत्या के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त की. स्थिति ये रही कि मीडिया कर्मियों को भी कोर्ट परिसर से बाहर रखा गया. दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके बदमाश भाई अशरफ को मीडियाकर्मी बनकर आए तीन युवकों ने ही गोलियों से भून डाला था. इस कारण अब बड़े नेताओं के कार्यक्रमों, कोर्ट कचहरी समेत महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: कोर्ट में पांच गवाहों के बयान दर्ज, आरोपियों के वकील की याचिका खारिज
बहरहाल जनपद पौड़ी की अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच एक गवाह के बयान दर्ज हुए. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनाने के लिए आज अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ कोटद्वार, कोतवाली प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल लगाया.
बताते चलें कि अंकिता मर्डर केस में उसकी मां ने मामले को ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई थी. अंकिता की मांग चाहती थीं कि कोटद्वार की जगह मामले की सुनवाई पौड़ी में हो. लेकिन उनकी वो याचिका खारिज हो गई थी. अंकिता की मांग ने आरोपियों से जान का खतरा जताया था. उनका कहना था कि पौड़ी से सुनवाई के लिए कोटद्वार जाते उनकी जान को आरोपियों के गुर्गों से खतरा हो सकता है.