श्रीनगरः लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के गंगा भोगपुर के अंतर्गत एक रिसॉर्ट में कैसीनो खेलते पकड़े गए सभी जुआरियों को जमानत मिल गई है. यह जमानत पौड़ी एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट की अदालत ने दी. ये सभी आरोपियों को पुलिस ने अवैध कैसीनो खेलते हुए पकड़ा था. जिनके खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब सभी 32 आरोपियों को जमानत दे दी गई है.
गौर हो कि बीती 21 सितंबर की रात को ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिसॉर्ट में अवैध कैसीनो का खुलासा हुआ था. जहां पुलिस की टीम ने रिसॉर्ट पर छापेमारी की. जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो नजारा देख दंग रह गई. रिसॉर्ट के अंदर वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से कैसीनो चलाया जा रहा था. जहां जुआ खिलवाने के साथ ही लोगों को शराब भी परोसी जा रही थी.
वहीं, पुलिस ने मामले में 32 लोगों को पकड़ा. जिनमें जुआ खिलाने वाली यानी क्रू पीयर 4 महिलाएं भी शामिल थी. इसके अलावा 5 महिलाएं भी मौके पर मिली. जिन्होंने खुद को कैसीनो का डांसर बताया. इतना ही नहीं पुलिस ने ताश की गड्डियां, कैसीनो चिप्स, 5 लाख की कैश समेत कई मोबाइल भी बरामद किए. पुलिस ने अवैध कैसीनो चलाने पर रिसॉर्ट को सील कर दिया.
ये भी पढ़ेंः कैसीनो कांड की INSIDE STORY, एजेंट बनकर बुक करवाया कमरा, बारीकी से की छानबीन, फिर कर दिया 'खेल'
उधर, पुलिस ने रिसॉर्ट संचालक आरके गुप्ता के साथ मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता पर धारा 3 गैंबलिंग एक्ट और 60/68 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया. मामला इसलिए भी गंभीर था कि क्योंकि इसी क्षेत्र में अंकिता भंडारी मर्डर केस भी हुआ था. ऐसे में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. वहीं, पौड़ी एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा केसरवानी की अदालत ने सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है.