पौड़ी: नेपाली मूल की किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक लकड़ा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के उद्देश्य से उसे जंगल मे ले गया था. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता के चचेरे भाई ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी युवक ने उसकी बहन को बाइक से घर छोड़ने की बात कह कर उसे शहर से दूर जंगल की ओर ले गया. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी, लेकिन नाबालिग किशोरी ने घर आते ही घटना के बारे में परिजनों को बताया.
ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: 25 करोड़ रुपए लागत की नई पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास
वहीं, थाना कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी युवक को शहर के समीप ही छतरी धार से गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.