पौड़ी: आम आदमी पार्टी ने जनपद के दूरस्थ विकासखंडों में जाकर अपनी सदस्यता अभियान को तेज करने का काम शुरू कर दिया है. वहीं जनपद के दूरस्थ विकासखंड बीरोंखाल में करीब 100 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. ग्रामीणों का कहना है कि बीरोंखाल पौड़ी जनपद का सबसे दूरस्थ ब्लॉक है और बीते 20 वर्षों में यहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी ग्रामीणों को जूझना पड़ता है. आम आदमी पार्टी की ओर से जिस तरह से दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर कार्य किया जा रहा है. यदि पौड़ी जनपद में भी इसी तरह से कार्य किए जाएं तो जनपद के सभी दूरस्थ इलाकों का भी विकास हो पाएगा.
वहीं, जनपद के दूरस्थ इलाकों में विकास करने की मंशा और सदस्यता अभियान तेज करने को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. साथ ही जिले के 15 विकासखंडों में घूम कर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान को मनीष सिसोदिया ने दिखाई हरी झंडी
वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिगमोहन नेगी ने बताया कि पौड़ी जनपद के बहुत से दूरस्थ विकासखंड हैं, जहां पर आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है और ना ही विकास की कोई किरण पहुंच पाई है. उन्होंने जनपद के बीरोंखाल ब्लॉक में पहुंचकर 100 से अधिक लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई है.
जनपद के विभिन्न विकास खंडों से लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस तरह से आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे मजबूत हो रही है और जिस तरह से पहाड़ों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की कमी चल रही है, उनकी सरकार आते ही वह पौड़ी जनपद के सभी ब्लॉकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर सबसे पहले कार्य करेंगे. साथ ही निःशुल्क बिजली और पानी देने का भी काम किया जाएगा.