कोटद्वार: कलालघाटी चौकी से सटे जिला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में झंडीचौड पूर्वी के एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची मंडावर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला बिजनौर भेजा.
गौर हो कि परिजनों ने कलालघाटी चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी दी. लेकिन चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुवायना कर मामला जिला बिजनौर के होने कारण मंडावर थाना क्षेत्र को सूचना दी. जिसके बाद मंडावर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूत्रों के मुताबिक 18 वर्षीय युवक संदीप पुत्र नैन सिंह निवासी झंडिचौड़ मंगलवार सुबह घर से जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र अपनी नौकरी के लिए निकला था. लेकिन नौकरी पर न जाकर वह पश्चिमी झंडिचौड़ के दो अन्य लोगों के साथ जिला बिजनौर के जंगलों में निकल गये.
पढ़ें-अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, स्टोन क्रेशर किया सीज
जहां पर उन्होंने कच्ची शराब का सेवन किया, जब वह सुबह तक नहीं उठा तो अन्य साथियों ने उसकी सूचना क्षेत्र के पार्षद व परिजनों को दी. वहीं मंडावर थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी मिली जानकारी के मुताबिक कलालघाटी चौकी के द्वारा उन्हें जंगल में युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है. अभी तक परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है, मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जांच में कोई तथ्य सामने आता है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी.