ETV Bharat / state

चारधाम के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर, श्रीनगर में अधिकारियों और जवानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार शुरू - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए पौड़ी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. चारधाम यात्रा को लेकर पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में श्रीनगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किय गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 6:32 PM IST

चारधाम के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर

श्रीनगर: आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगा. वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. सोमवार 10 अप्रैल को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार शुरू हुआ.

सेमिनार के पहले ही दिन एसएसपी श्वेता चौबे ने रेगुलर पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस और होमगार्ड सहित श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों को सभी यात्रियों के साथ मित्र पुलिस का कर्तव्य निभाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान कहा कि हर चौकी और थानों में सभी यात्रियों की समस्याओ को सुना जाए और उनकी समस्या का हल भी मौके पर ही कर दिया जाए. पुलिस की कोशिश यहीं है कि सभी यात्री उत्तराखंड की बेहतर छवि लेकर जाए.
पढ़ें- बीच सड़क पर बने गड्ढे पर बैठे हरदा, कहा- आखिर किसी को तो शर्म आए...

एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि बारिश के दिनों में भी यात्रा नहीं रुकती है, इसीलिए सभी पार्किंग एरियाज को 24 घंटे एक्टिव रखा जाए. होटलों की कैपेसिटी और डिटेलिंग भी पुलिस के पास होनी चाहिए, ताकि मुश्किल वक्त में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा सके.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि श्रीनगर में पार्किंग का कोई निश्चित स्थान नहीं है, ऐसे में 5 से 7 पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है, जहां अधिक से अधिक वाहनों को पार्क किया जा सके. आगामी दो से तीन दिनों के भीतर तहसील प्रशासन के साथ मिल कर अतिक्रमण के खिलाफ सयुक्त ड्रिल की जाएगी. हाईवे पर अतिक्रमण के कारण किसी भी तरह का जाम नहीं लगने दिया जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेश में उत्तराखंड BJP महिला मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, सीएम धामी ने की शिरकत

उन्होंने कहा कि फरासु, चमधार और सिरोबगड़ में अगर कोई भूस्खलन होता है तो ऐसे में वैकल्पिक रूटों का प्रयोग किया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग ठिक हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के साथ मिल कर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी आमजन और यात्रा पर आए तीर्थयात्री को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. पुलिस के सभी अंग एक साथ मिलकर यात्रा को सफल बनायेगे.

बता दें कि इस बार सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री आएंगे. क्योंकि सरकार की उम्मीदों के मुताबिक अभीतक 12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन चारधाम यात्रा तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

चारधाम के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर

श्रीनगर: आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगा. वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. सोमवार 10 अप्रैल को पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार शुरू हुआ.

सेमिनार के पहले ही दिन एसएसपी श्वेता चौबे ने रेगुलर पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस और होमगार्ड सहित श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों को सभी यात्रियों के साथ मित्र पुलिस का कर्तव्य निभाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान कहा कि हर चौकी और थानों में सभी यात्रियों की समस्याओ को सुना जाए और उनकी समस्या का हल भी मौके पर ही कर दिया जाए. पुलिस की कोशिश यहीं है कि सभी यात्री उत्तराखंड की बेहतर छवि लेकर जाए.
पढ़ें- बीच सड़क पर बने गड्ढे पर बैठे हरदा, कहा- आखिर किसी को तो शर्म आए...

एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि बारिश के दिनों में भी यात्रा नहीं रुकती है, इसीलिए सभी पार्किंग एरियाज को 24 घंटे एक्टिव रखा जाए. होटलों की कैपेसिटी और डिटेलिंग भी पुलिस के पास होनी चाहिए, ताकि मुश्किल वक्त में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा सके.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि श्रीनगर में पार्किंग का कोई निश्चित स्थान नहीं है, ऐसे में 5 से 7 पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है, जहां अधिक से अधिक वाहनों को पार्क किया जा सके. आगामी दो से तीन दिनों के भीतर तहसील प्रशासन के साथ मिल कर अतिक्रमण के खिलाफ सयुक्त ड्रिल की जाएगी. हाईवे पर अतिक्रमण के कारण किसी भी तरह का जाम नहीं लगने दिया जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेश में उत्तराखंड BJP महिला मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, सीएम धामी ने की शिरकत

उन्होंने कहा कि फरासु, चमधार और सिरोबगड़ में अगर कोई भूस्खलन होता है तो ऐसे में वैकल्पिक रूटों का प्रयोग किया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग ठिक हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के साथ मिल कर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी आमजन और यात्रा पर आए तीर्थयात्री को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. पुलिस के सभी अंग एक साथ मिलकर यात्रा को सफल बनायेगे.

बता दें कि इस बार सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री आएंगे. क्योंकि सरकार की उम्मीदों के मुताबिक अभीतक 12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन चारधाम यात्रा तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

Last Updated : Apr 10, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.