ETV Bharat / state

Forest Fire: उत्तराखंड में बेकाबू हुई जंगलों की आग, श्रीनगर में 71 हेक्टेयर जंगल राख

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:22 AM IST

श्रीनगर में खोला, श्रीकोट, सुमाड़ी के जंगलों में भीषण आग (forest fire in Uttarakhand ) लगी हुई है. अब तक 71 हेक्टेयर जंगल आग में स्वाहा हो चुके हैं. आग श्रीनगर से लेकर कीर्तिंनगर के जंगलों तक अपना विकराल रूप दिखा रही है.

Forest Fire
श्रीनगर में 71 हेक्टेयर जंगल राख

श्रीनगर: उत्तराखंड में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. जंगल की आग अब बस्तियों की ओर बढ़ने लगी है. खोला, श्रीकोट, सुमाड़ी के जंगलों को आग पूरी तरह राख में तब्दील कर रही है. वन विभाग के पास संसाधनों की कमी के चलते समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे अब तक श्रीनगर वन पंचायत क्षेत्र में लाखों की वन संपदा स्वाहा हो गई है.

71 हेक्टेयर जंगल जले: श्रीनगर में अब तक 71 हेक्टेयर जंगल आग (71 hectares burnt in Srinagar) में स्वाहा हो चुके हैं. आग श्रीनगर से लेकर कीर्तिनगर के जगलों तक अपना विकराल रूप दिखा रही है. आलम ये है कि आग में उड़ने वाली राख दूर-दूर के गांवों में लोगों के घरों पर गिर रही है.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

श्रीनगर के रेंजर प्रमोद रावत (Ranger Pramod Rawat) का कहना है कि अबतक श्रीनगर वन पंचायत के जंगल में 71 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं. उन्होंने बताया कि ये आग लोगों द्वारा लगाई जा रही है. इन लोगों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. आग लगाने वाले लोग पकड़ में आते ही इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

श्रीनगर: उत्तराखंड में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. जंगल की आग अब बस्तियों की ओर बढ़ने लगी है. खोला, श्रीकोट, सुमाड़ी के जंगलों को आग पूरी तरह राख में तब्दील कर रही है. वन विभाग के पास संसाधनों की कमी के चलते समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे अब तक श्रीनगर वन पंचायत क्षेत्र में लाखों की वन संपदा स्वाहा हो गई है.

71 हेक्टेयर जंगल जले: श्रीनगर में अब तक 71 हेक्टेयर जंगल आग (71 hectares burnt in Srinagar) में स्वाहा हो चुके हैं. आग श्रीनगर से लेकर कीर्तिनगर के जगलों तक अपना विकराल रूप दिखा रही है. आलम ये है कि आग में उड़ने वाली राख दूर-दूर के गांवों में लोगों के घरों पर गिर रही है.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

श्रीनगर के रेंजर प्रमोद रावत (Ranger Pramod Rawat) का कहना है कि अबतक श्रीनगर वन पंचायत के जंगल में 71 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं. उन्होंने बताया कि ये आग लोगों द्वारा लगाई जा रही है. इन लोगों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. आग लगाने वाले लोग पकड़ में आते ही इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.