श्रीनगर: तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की पसंद मलेथा-टिहरी-गंगोत्री हाईवे पर स्थित पाली पुलिया क्षेत्र का अब सौंदर्यीकरण किया जाएगा. चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा और स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए यहां सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. भारत सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत यहां पर करीब 15 लाख की लागत से 67 मीटर लंबी झील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
खंड विकास अधिकारी कीर्तिनगर सुमन लता व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह महर ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि करीब 15 लाख की लागत से बनाए जाने वाली 67 मीटर लंबी झील तीन पार्ट में बनाई जा रही है, जिसमें स्नान के साथ ही नौकायन भी किया जाएगा. झील के निर्माण में 12.20 लाख मनरेगा, 2.50 लाख कृषि विभाग और 30 हजार राज्य वित्त से खर्च किए जाएंगे.
खंड विकास अधिकारी सुमन ने बताया कि झील निर्माण के साथ ही यहां पर यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय और चेजिंग रूम सहित यात्री शेड आदि का निर्माण कार्य किए जाने का भी प्रयास किया जाएगा. झील का निर्माण और सुविधाएं मिलने पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचे वाले यात्रियों और पर्यटकों से स्थानीय लोगों को काफी रोजगार मिलेगा. निर्माण कार्य की ड्रोन से फोटोग्राफी भी की गई. निर्माण स्थल पर उप कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) दिनेश जगवाण, अवर अभियंता यशपाल नेगी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- उत्तराखंड में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने की कवायद, अजय भट्ट बोले- सीमाएं रहेंगी सुरक्षित
बता दें, पाली गांव मलेथा टिहरी नेशनल हाइवे के निकट बसा हुआ एक छोटा सा गांव है. यहां से चंद्रभागा नदी बहती है. इसका वेग हमेशा धीमा रहता है. नदी में साल भर पानी रहता है, जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्री यहां रुक कर आराम करते हैं. अब यहां यात्रियों की आमद को देखते हुए और पर्यटन की संभावना और रोजगार सृजन के लिए सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है.