कोटद्वार: गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना भर्ती के 13वें दिन 52 मुन्ना भाई पकड़े गए. जिसके चलते सेना अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सेना के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना भर्ती के 13वें दिन देहरादून जिले की भर्ती के दौरान 52 मुन्ना भाई पकड़े गए. जिसके बाद सेना के खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में युवाओं के शैक्षिक प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए. पूछताछ में यह भी पता चला कि युवकों ने पंद्रह से तीस हजार रुपये देकर फर्जी प्रमाण-पत्र बनाए हैं. सेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन युवाओं से बीस युवा दौड़ के फर्स्ट ग्रुप में भी घुस गए थे. जिन्हें दौड़ के बाद पकड़ा गया. सभी मुन्ना भाइयों से अभी पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: अनिवार्य फास्टैग से लेकर चेक के लिए पॉजिटिव पे, जानिए 1 जनवरी से बदल जाएंगे कौन से नियम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक युवक ने बताया कि मोहल्ले में एक युवक रहता था. जो सहारनपुर का था. उससे मैंने एक दिन बात की, मेरी उम्र भर्ती के लिए ओवर हो गई है तो उसने मुझे बताया कि वह उसका हाई स्कूल का प्रमाण-पत्र बना देगा. जिस के 18 हजार रुपये लगेंगे. जिसके बाद युवक ने हाई स्कूल का प्रमाण-पत्र बना लिए और भर्ती रैली में शामिल हो गया.
उसने बताया कि उस ने पूरी पढ़ाई अलीगढ़ से की है. वहां पर विगत 2 वर्षों से सेना भर्ती रैली नहीं आई. जिस कारण युवक द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर उत्तराखंड के कोटद्वार में भर्ती के लिए ट्राई किया. भर्ती रैली में पकड़े गए मुन्ना भाई उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, बुलंद शहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जिले के हैं.