श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में बुधवार 11 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया है. यहा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसके राहगीरों ने बेस अस्पताल श्रीकोट ने भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार तड़के की बताई जा रही है. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने बताया कि 52 साल के राकेश रावत पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी मरखोड़ा गांव ब्लाक खिर्सू तड़के करीब 4.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर भगवती मैमोरियल स्कूल के पास टहल रहे थे, तभी उनका अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए राकेश रावत सड़क किनारे पड़े हुए थे, तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने राकेश रावत को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया, जहां दोपहर को करीब 12 बजे राकेश रावत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
लखपत सिंह भंडारी ने बताया कि कुछ साल पहले राकेश को दिमागी बुखार आया था, जिसके बाद से वह विचलती सा रहने लग गया था. इन दिनों वह कमलेश्वर मंदिर परिसर में रह रहा था, जबकि राकेश का परिवार डांग गांव में किराए पर रहता है. उसका एक बेटा और एक बेटी है.
पुलिस चौकी श्रीकोट प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अभीतक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, वैसे पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. अज्ञान वाहन का पता लगाने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.