ETV Bharat / state

कोटद्वार रेंज से पुलिस ने कांछल की लकड़ियां की बरामद, 5 लोगों को किया गिरफ्तार

लैंसडाउन वन रेंज के चौबटाखाल में सतपुली पुलिस और वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो कार समेत कांछल की लड़कियां बरामद की.

पुलिस ने कांछल की लकड़ियां की बरामद
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 3:55 AM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन रेंज के चौबटाखाल में सतपुली पुलिस और वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो कार समेत कांछल की लड़कियां बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 80 हजार बताई जा रही है. वहीं पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुट गई है.

पुलिस ने कांछल की लकड़ियां की बरामद

कोटद्वार वन प्रभाग के रेंजर राजेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस और लैंसडाउन वन प्रभाग की संयुक्त टीम चौबटाखाल में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो कार से कीमती कांछल की लड़कियां बरामद की गई और कार सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इन लकड़ियों की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये है.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सवः गंगा घाट पर उमड़े विदेशी साधक, सीख रहे प्राचीन विधा

रेंजर राजेंद्र पंत ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कांछल की इन लकड़ियों का प्रयोग तिब्बत में ज्यादा किया जाता है. जिसके चलते वे इन लकड़ियों को चौबटाखाल के ग्वानी गांव से देहरादून ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि वहीं पुलिस दोनों कारों को सीज कर अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

कोटद्वार: लैंसडाउन वन रेंज के चौबटाखाल में सतपुली पुलिस और वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो कार समेत कांछल की लड़कियां बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 80 हजार बताई जा रही है. वहीं पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुट गई है.

पुलिस ने कांछल की लकड़ियां की बरामद

कोटद्वार वन प्रभाग के रेंजर राजेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस और लैंसडाउन वन प्रभाग की संयुक्त टीम चौबटाखाल में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो कार से कीमती कांछल की लड़कियां बरामद की गई और कार सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इन लकड़ियों की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये है.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सवः गंगा घाट पर उमड़े विदेशी साधक, सीख रहे प्राचीन विधा

रेंजर राजेंद्र पंत ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि कांछल की इन लकड़ियों का प्रयोग तिब्बत में ज्यादा किया जाता है. जिसके चलते वे इन लकड़ियों को चौबटाखाल के ग्वानी गांव से देहरादून ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि वहीं पुलिस दोनों कारों को सीज कर अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Intro:लैंसडौन वन प्रभाग में वन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है कहीं ना कहीं कोई घटना रोजाना होती ही रहती है ऐसा ही एक मामला आज चोबटाखाल के पास सतपुली पुलिस और लैंसडौन वन प्रभाग की संयुक्त टीम के द्वारा दो कार सहित दो ड्राइवर और 3 अन्य लोगों को काँछल लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर उजागर किया गया जिनको लैंसडौन वन प्रभाग के कार्यालय कोटद्वार में लाया गया और उनसे पूछताछ जारी है पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 3लाख 50 हजार के लगभग आंकी जा रही है


Body:जानकारी के मुताबिक चौबटाखाल के ग्वानी गांव से यह कीमती लकड़ी देहरादून ले जाई जा रही थी लेकिन लैंसडौन वन प्रभाग की और पौड़ी जिले की पुलिस की संयुक्त टीम की सतर्कता से यह कीमती लकड़ी चोबटाखाल के ग्वानी गांव में ही लकड़ी तस्करों को दो कारों सहित दबोचा गया जिसमें एक हुंडई और एक सुजुकी कंपनी की कार नंबर uk 14 ta 0867 , uk 14 ta 0401 बरामद की गई जिनमें 2 ड्राइवर सहित तीन अन्य लोगों को कीमती लकड़ी के साथ बरामद किया गया


Conclusion:वहीं लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के रेंजर आरपी पंत ने बताया कि 2 गाड़ियों सहित पांच लोग पकड़े गए जिसमें 2 ड्राइवर और तीन नेपाली मूल के लोग पकड़े गए गाड़ियों की चेकिंग करने पर कीमती लकड़ी का काँछल पकड़ी गई अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि इस कीमती लकड़ी का प्रयोग तिब्बत में ज्यादा किया जाता है अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है दोनों कारों को सीज कर दिया गया और नियम अनुसार जो भी जुर्माना होगा वह तय किया जाएगा

बाइट राजेन्द्र प्रशाद पंत रेजर कोटद्वार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.