कोटद्वार: आज कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Recruitment Rally in Kotdwar) का 8 वां दिन है. भर्ती रैली के 8वें दिन के लिए गढ़वाल की 11 तहसीलों के 5903 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. आज होने वाली भर्ती में केवल 4,565 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए.
आज कोटद्वार शहर में विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैम्प में 8वें दिन टिहरी गढ़वाल के धनौल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी जाखनीधार, कंडीसौर, गजा कडेश्वर, नन्दघाट तहसीलों के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया.
पढे़ं-दून पुलिस को बॉबी कटारिया ने फिर दिया चकमा, अर्जी के बावजूद कोर्ट में नहीं किया सरेंडर
अग्निपथ योजना के तहत कल कोटद्वार गब्बर सिंह कैम्प में टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील व देहरादून जिले के विकासनगर तूंणी तहसील के युवक अग्निपथ योजना के अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए प्रथम चरण दौड़ व शारीरिक दक्षता की परीक्षा पास कर लिखित परीक्षा में लिए प्रतिभाग करेंगे. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के आगामी दो दिनों में हरिद्वार, देहरादून के युवा भर्ती में दमखम दिखायेंगे.
पढे़ं- कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा, 7वें दिन पौड़ी और टिहरी के युवाओं ने दिखाया दम
बता दें एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेडमैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया. रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं. उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.