श्रीनगर: प्रदेश में सरकारी राशन लेने वाले लोगों की जांच होनी शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने सभी उपजिलाधिकारी के निर्देशन में टास्क फोर्स का गठन किया है. जो घर-घर जाकर राशन कार्ड धारकों की जांच करेगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि, दूसरी ओर श्रीनगर में 400 राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं. इन राशन कार्डों में राज्य और केंद्र दोनों योजनाओं के कार्ड शामिल हैं.
श्रीनगर में लंबे समय से खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचनाएं मिल रही थी कि बहुत बड़ी संख्या में लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने राशन कार्ड बना रहे हैं. जिसमें आय का विवरण गलत दिया गया है. ऐसे हालात में जब इन कार्डों को ऑनलाइन मोड़ पर डाला गया तो 400 कार्ड धारकों द्वारा अपनी आय का गलत विवरण दिया गया था. ऐसे कार्डों को निरस्त कर दिया गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग को 15 दिनों के भीतर घर-घर जाकर सभी राशन कार्ड धारकों की गहनता से जांच करेगा. इनके आय की भी स्पष्ठ जानकारियों को हासिल करेगा. इसके लिए नगर में टीमों का गठन किया जाएगा.
पढ़ें: लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर की शिकायत, बनते ही उखड़ने लगी सड़क
श्रीनगर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी विजय डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द टीमों का गठन कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर राशन कार्डों की जांच की जाएगी. सभी के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. अगर जानकारियां सहीं नहीं पाई गई तो कार्ड निरस्त किए जाएंगें.