पौड़ी: पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर अंछरीखाल के पास मैक्स गाड़ी और कार के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में कार सवार दंपति सहित चार लोग घायल हो गए है. घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
ऋषिकेश से पौड़ी जा रहे थे कार सवार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को परमेंद्र थपलियाल अपने परिवार समेत ऋषिकेश से पौड़ी कार के जरिए आ रहे थे, तभी पौड़ी के खांडयूसैंण कस्बे के समीप अंछरीखाल में सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी से कार की भिंड़त हो गई. मैक्स पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रही थी. हादसे में कार सवार परमेंद्र थपलियाल, उनकी पत्नी अनुसूया देवी, दीपक रावत और हर्ष लाल घायल हो गए हैं.
लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर जताया आक्रोश: घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय निवासी पंकज रावत ने बताया कि घायलों के लिए कई बार 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन उनका नंबर नहीं लगा. जिससे घायलों को आनन-फानन में निजी कार से अस्पताल पहुंचाया गया. ऐसे में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है. उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होने के मामले सामने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: पैठाणी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मलेथा में सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान