श्रीनगर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग हर तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन के बावजूद बाहरी प्रदेशों में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोग पैदल ही अपने घर पहुंच रहे है. ऐसे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए पौड़ी प्रशासन ने कई होटलों और धर्मशाला का अधिग्रहण किया है.
मंगलवार को देवप्रयाग में पुलिस और प्रशासन ने बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड मूल के 34 लोगों को गीता भवन और बदरीकेदार धर्मशाला में क्वारंटाइन किया. सभी 34 लोगों को 14 दिनों तक यहीं रखा जाएगा.
पढ़ें- कोरोना: सरकार की बड़ी चुनौती, निजामुद्दीन जमात में शामिल थे उत्तराखंड के 24 लोग
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि सरकारी आदेश के बाद जो व्यक्ति जहां है वहीं रोकने को कहा गया है. जिसके चलते मंगलवार सुबह 34 लोग अन्य राज्यों से अपने घर की ओर आ रहे थे, जिनको देवप्रयाग पुलिस ने खाना खिलाकर क्वारंटाइन किया.
प्रभारी डॉ. सतीश ने बताया कि बाहर से आए सभी लोगों की जांच की जा रही है. मेडिकल टीम सबकी दो बार जांच करेंगी. इनको कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.