श्रीनगर/काशीपुर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. श्रीनगर गढ़वाल में भी शनिवार को कोरोना के 24 नये मामले सामने आये हैं. जिनमें स्वीत गांव में 11 संक्रमित मिले हैं. जिसके कारण इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, काशीपुर में भी कोरोना के मामलों को देखते हुए बाजार बंद किये गये हैं. जिससे दुकानदारों और परेशानियां बढ़ गई हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने छोटे व्यापारियों को जसपुर खुर्द में साहनी रिसॉर्ट के बराबर में खाली पड़े प्लॉट पर लगने वाले संडे बाजार को 4 मीटर की दूरी पर लगाने की अनुमति दे दी है. कल से वहां संडे बाजार लगेगा.
श्रीनगर में 16 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
श्रीनगर गढ़वाल में शुक्रवार रात एक महिला की मौत हो गई. ये महिला कोरोना संक्रमित थी. बताया जा रहा है कि महिला की मौत कार्डियो अटैक के चलते हुई है. श्रीनगर में ये कोविड केयर सेंटर में ये 16 वीं मौत है. वहीं, अभी तक मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सबद्ध बेस अस्पताल श्रीनगर में कार्यरत 16 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 13 पैरामेडिकल कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं.
पढ़ें- देहरादून: CR फाइल मामले ने पकड़ा तूल, मंत्रियों को मिला भाजपा अध्यक्ष का समर्थन
काशीपुर में लगेगा संडे बाजार
काशीपुर में भी कल से संडे बाजार को लगाने की अनुमति प्रशासन ने दी है. बता दें इस मामले में किशन लाल उर्फ खैराती लाल ने एक पत्र के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से संडे बाजार लगाने की मांग की थी. उप जिलाधिकारी ने बाजार के ठेकेदार को 4 मीटर की दूरी, बाजार परिसर को सैनिटाइज कराने, हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था करने जैसी अन्य सावधानियां बरतने के सख्त निर्देश देते हुए संडे बाजार लगाने की अनुमति दी है.
पढ़ें-पिथौरागढ़: गुलदार ने घास ला रही किशोरी को मार डाला
काशीपुर उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इसके अलावा संडे बाजार में 100 लोगों की अनुमति प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर संडे बाजार लगाने की अनुमति वापस ले ली जाएगी.