ETV Bharat / state

Uttarakhand Board Exam के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां - Uttarakhand board exams from March 28

28 मार्च से प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

18-thousand-students-will-give-board-exams-in-pauri-district
पौड़ी जिले में 18 हजार छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 6:48 PM IST

पौड़ी/हल्द्वानी: 28 मार्च से शुरू होने वाली परिषदीय परीक्षाओं में जिले से इस बार 18625 छात्र-छात्राएं बैठेंगे. डीएम ने बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, और नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये हैं. परीक्षा केंद्रों में लॉ एंड ऑर्डर बनाने के लिए धारा 144 लागू रहेगी. 28 मार्च से 19 अप्रैल तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा जिले में 6 संवेदनशील जबकि 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

गुरुवार को जीआईसी सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, परीक्षा प्रभारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा समीक्षा बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्वक तथा नकलविहीन करने के निर्देश दिये. डीएम कहा परीक्षा में तैनात शिक्षक, अधिकारी व कार्मिकों द्वारा लापरवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा परिसर में धारा 144 लागू रहेगी.

पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

इस मौके पर एडी माध्यमिक एमएस बिष्ट ने बताया इस बार हाईस्कूल में कुल 8696 बच्चे पंजीकृत हैं. जिनमें बालक 4484 संस्थागत और 98 प्राइवेट परीक्षार्थी जबकि बालिकाओं में 4061 संस्थागत व 53 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, शाम 5 बजे दाखिल करेंगी नामांकन

वहीं, इंटरमीडिएट की में कुल 9929 बच्चों में से 4485 संस्थागत बालक और 88 प्राइवेट जबकि बालिकाओं में 5276 संस्थागत व 80 प्राइवेट परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में कुल 165 परीक्षा केंद्र व केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं. साथ ही 17 फ्लाइंग दस्ता टीम भी तैनात की जाएगी. जिसमें 2 टीम जिला स्तरीय तथा 15 ब्लॉक स्तरीय टीम तैनात रहेगी. जीआईसी कोटद्वार को मुख्य संकलन केंद्र व जीआईसी पौड़ी नगर व जीआईसी बैजरों को उप संकलन केंद्र रखा गया है. साथ ही जिले में 6 परीक्षा केंद्र संवेदनशील जबकि 4 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं.

हल्द्वानी में भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने जिलेभर के केंद्र व्यवस्थापक और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैठक की. जिसमें निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षाएं करने के निर्देश दिए गए. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले भर से 21089 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जहां जनपद में 114 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी.

पौड़ी/हल्द्वानी: 28 मार्च से शुरू होने वाली परिषदीय परीक्षाओं में जिले से इस बार 18625 छात्र-छात्राएं बैठेंगे. डीएम ने बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, और नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये हैं. परीक्षा केंद्रों में लॉ एंड ऑर्डर बनाने के लिए धारा 144 लागू रहेगी. 28 मार्च से 19 अप्रैल तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा जिले में 6 संवेदनशील जबकि 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

गुरुवार को जीआईसी सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, परीक्षा प्रभारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा समीक्षा बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्वक तथा नकलविहीन करने के निर्देश दिये. डीएम कहा परीक्षा में तैनात शिक्षक, अधिकारी व कार्मिकों द्वारा लापरवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा परिसर में धारा 144 लागू रहेगी.

पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

इस मौके पर एडी माध्यमिक एमएस बिष्ट ने बताया इस बार हाईस्कूल में कुल 8696 बच्चे पंजीकृत हैं. जिनमें बालक 4484 संस्थागत और 98 प्राइवेट परीक्षार्थी जबकि बालिकाओं में 4061 संस्थागत व 53 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, शाम 5 बजे दाखिल करेंगी नामांकन

वहीं, इंटरमीडिएट की में कुल 9929 बच्चों में से 4485 संस्थागत बालक और 88 प्राइवेट जबकि बालिकाओं में 5276 संस्थागत व 80 प्राइवेट परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में कुल 165 परीक्षा केंद्र व केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं. साथ ही 17 फ्लाइंग दस्ता टीम भी तैनात की जाएगी. जिसमें 2 टीम जिला स्तरीय तथा 15 ब्लॉक स्तरीय टीम तैनात रहेगी. जीआईसी कोटद्वार को मुख्य संकलन केंद्र व जीआईसी पौड़ी नगर व जीआईसी बैजरों को उप संकलन केंद्र रखा गया है. साथ ही जिले में 6 परीक्षा केंद्र संवेदनशील जबकि 4 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं.

हल्द्वानी में भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने जिलेभर के केंद्र व्यवस्थापक और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैठक की. जिसमें निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षाएं करने के निर्देश दिए गए. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले भर से 21089 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जहां जनपद में 114 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी.

Last Updated : Mar 24, 2022, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.