कोटद्वार: पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस शहर भर में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने कौड़िया चेक पोस्ट पर एक पिकअप को रोका. चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन से अवैध शराब की 152 पेटियां बरामद की. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब सहित पिकअप वाहन को सीज कर दिया है.
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल में शराब की तस्करी ऋषिकेश, रामनगर और कोटद्वार के रास्तों से होती है. वर्तमान में पौड़ी जिले में पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके चलते शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद है. इसी कड़ी में पुलिस ने विगत दिनों में सतपुली में 420 पेटी के साथ एक ट्रक को सीज किया था. वहीं बुधवार को कौड़िया चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 152 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े: प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल
वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय ने बताया कि जब्त की गई 152 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत 12 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ ही बताया कि शराब की पेटियां पटियाला ब्रांड की हैं. जिनपर सेल फॉर डिफेंस लिखा हुआ है. जिससे साबित हो रहा है की, उत्तराखंड में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. साथ ही बताया कि अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि ये लोग यूपी वेस्ट में भी शराब की तस्करी कर चुके हैं. पुलिस इनके अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. यदि इनका अपराधिक रिकॉर्ड सामने आता है तो इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.अभी तक की जांच में यह भी पता चला है कि शराब पटियाला से पौड़ी के पाबौ गांव में ले जाई जा रही थी. इनके मेन लीडर का पता नहीं लग पाया है. मामले की पूरी जांच के बाद खुलासा किया जाएगा.