ETV Bharat / state

पौड़ी: मॉनसून के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट, आपदा प्रबंधन की 15 टीमों का किया गठन - disaster management

मॉनसून के दस्तक देते ही पुलिस महकमें की ओर से जनपद पौड़ी में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है, दरअसल, पौड़ी जिले से चार धाम के साथ-साथ विभिन्न मुख्य मार्ग को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन की टीमों का गठन किया गया है.

Pauri Garhwal
मॉनसून के मद्देनजर पौड़ी जिले में आपदा प्रबंधन की 15 टीमों का किया गया गठन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 6:35 PM IST

पौड़ी: मॉनसून के दस्तक देते ही पुलिस महकमे की ओर से जनपद पौड़ी में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है. दरअसल, पौड़ी जिले से चार धाम के साथ-साथ विभिन्न मुख्य मार्ग को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की 15 टीमों का गठन किया है. जो कि जनपद के मुख्य स्थानों पर स्थापित की गई हैं, इन सभी टीमों को ट्रेंड अधिकारी की निगरानी में रखा गया है, जो कि किसी भी आपदा के दौरान कम समय में राहत और बचाव का कार्य करेगी.

मॉनसून के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मॉनसून के आते ही जनपद में 15 टीमों का गठन किया गया है, जो की पौड़ी कोटद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग, दुगड्डा व चार धाम को प्राथमिकता देते हुए श्रीनगर से कलियासौड़ के बीच रखी गई हैं, इन सभी टीमों का रोजाना कंट्रोल रूम में संपर्क हो रहा है.

पढ़े- भिखारी, मौसम और 'मार', जीवन यापन पर बड़ा सवाल

वहीं, पौड़ी जिले के किसी भी क्षेत्र में लैंडसाइड और मार्ग अवरुद्ध होने की सूचनाएं भी लगातार कंट्रोल रूम को दी जा रही हैं, जिससे की तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य करवाए जा सकें. चार धाम मोटर मार्ग को प्राथमिकता देते हुए श्रीनगर, पौड़ी और दुगड्डा आदि स्थान पर भी मुख्य निगरानी रखी जा रही है, जिससे कि चार धाम वाले मार्ग पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो सके.

पौड़ी: मॉनसून के दस्तक देते ही पुलिस महकमे की ओर से जनपद पौड़ी में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है. दरअसल, पौड़ी जिले से चार धाम के साथ-साथ विभिन्न मुख्य मार्ग को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की 15 टीमों का गठन किया है. जो कि जनपद के मुख्य स्थानों पर स्थापित की गई हैं, इन सभी टीमों को ट्रेंड अधिकारी की निगरानी में रखा गया है, जो कि किसी भी आपदा के दौरान कम समय में राहत और बचाव का कार्य करेगी.

मॉनसून के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मॉनसून के आते ही जनपद में 15 टीमों का गठन किया गया है, जो की पौड़ी कोटद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग, दुगड्डा व चार धाम को प्राथमिकता देते हुए श्रीनगर से कलियासौड़ के बीच रखी गई हैं, इन सभी टीमों का रोजाना कंट्रोल रूम में संपर्क हो रहा है.

पढ़े- भिखारी, मौसम और 'मार', जीवन यापन पर बड़ा सवाल

वहीं, पौड़ी जिले के किसी भी क्षेत्र में लैंडसाइड और मार्ग अवरुद्ध होने की सूचनाएं भी लगातार कंट्रोल रूम को दी जा रही हैं, जिससे की तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य करवाए जा सकें. चार धाम मोटर मार्ग को प्राथमिकता देते हुए श्रीनगर, पौड़ी और दुगड्डा आदि स्थान पर भी मुख्य निगरानी रखी जा रही है, जिससे कि चार धाम वाले मार्ग पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो सके.

Last Updated : Jul 7, 2020, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.