ETV Bharat / state

पौड़ी के सरकारी शिक्षकों से नहीं छूट रहा देहरादून का मोह, 132 LT शिक्षकों ने छोड़ी पदोन्नति - 132 LT teachers left promotion in Pauri Education Department for not getting Dehradun option

पौड़ी में सहायक अध्यापकों के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 132 ने पदोन्नति को छोड़ दिया है. इन सभी शिक्षकों ने विकल्प में देहरादून जिले के विद्यालय नहीं मिलने पर पदोन्नति छोड़ी है.

Dehradun's fascination is not getting lost from the government teachers of Pauri
पौड़ी के सरकारी शिक्षकों से नहीं छूट रहा देहरादून का मोह
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:42 PM IST

पौड़ी: सरकारी कर्मचारियों से देहरादून का मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा है. यही नहीं ये कर्मचारी देहरादून से बाहर नौकरी करने के मूड में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. सरकारी शिक्षकों की पदोन्नती की काउंसलिंग में करीब 45 फीसदी सहायक अध्यापकों ने देहरादून से इतर पदोन्नति होने पर प्रमोशन के लाभ पर ही ठोकर मार दी. पौड़ी में सहायक अध्यापकों के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 132 ने पदोन्नति को छोड़ दिया है.

गढ़वाल मंडल में विभिन्न विषयों में सहायक अध्यापक (एलटी) के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 163 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है, जबकि 132 शिक्षकों ने विकल्प में देहरादून जिले के विद्यालय नहीं होने पर पदोन्नति छोड़ दी है. विभागीय काउंसिलिंग के बाद विज्ञान विषय के रिक्त 48 पदों पर शिक्षकों को पदोन्नति मिली है, जबकि इनमें से छह ने प्रतीक्षा सूची के आधार पर विकल्प दिए हैं.

पढे़ं- बूढ़े हो चले हैं उधमसिंह नगर के जलाशय, सिल्ट ने घटाई क्षमता, बढ़ा खतरा

पौड़ी में बेसिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा के सहायक अध्यापकों की माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक (एलटी) संवर्ग में 30 फीसदी विभागीय पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न विषयों में गढ़वाल मंडल में शामिल जिलों के रिक्त पदों के सापेक्ष एलटी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था.

अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने पदोन्नत शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर नए तैनाती स्थल पर ज्वॉइनिंग दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. एडी ने बताया बेसिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में 30 प्रतिशत शिक्षकों की विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हो गई है.

पौड़ी: सरकारी कर्मचारियों से देहरादून का मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा है. यही नहीं ये कर्मचारी देहरादून से बाहर नौकरी करने के मूड में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. सरकारी शिक्षकों की पदोन्नती की काउंसलिंग में करीब 45 फीसदी सहायक अध्यापकों ने देहरादून से इतर पदोन्नति होने पर प्रमोशन के लाभ पर ही ठोकर मार दी. पौड़ी में सहायक अध्यापकों के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 132 ने पदोन्नति को छोड़ दिया है.

गढ़वाल मंडल में विभिन्न विषयों में सहायक अध्यापक (एलटी) के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 163 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है, जबकि 132 शिक्षकों ने विकल्प में देहरादून जिले के विद्यालय नहीं होने पर पदोन्नति छोड़ दी है. विभागीय काउंसिलिंग के बाद विज्ञान विषय के रिक्त 48 पदों पर शिक्षकों को पदोन्नति मिली है, जबकि इनमें से छह ने प्रतीक्षा सूची के आधार पर विकल्प दिए हैं.

पढे़ं- बूढ़े हो चले हैं उधमसिंह नगर के जलाशय, सिल्ट ने घटाई क्षमता, बढ़ा खतरा

पौड़ी में बेसिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा के सहायक अध्यापकों की माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक (एलटी) संवर्ग में 30 फीसदी विभागीय पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न विषयों में गढ़वाल मंडल में शामिल जिलों के रिक्त पदों के सापेक्ष एलटी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था.

अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने पदोन्नत शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर नए तैनाती स्थल पर ज्वॉइनिंग दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. एडी ने बताया बेसिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में 30 प्रतिशत शिक्षकों की विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.