पौड़ी: पिछले काफी समय से क्षेत्र पंचायतों के 27 सदस्यों में से 14 सदस्य शपथ ग्रहण का विरोध कर रहे थे. बावजूद इसके शुक्रवार को पाबौ ब्लॉक में शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान 13 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली, जिसके बाद डॉ. रजनी रावत को पाबौ का ब्लॉक प्रमुख चुना गया.
वहीं 14 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख की ओर से अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धन-बल और डरा-धमका कर मतदान करवाया गया. उनका कहना है कि उनके मतदान को निरस्त किया जाए. वहीं, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगी और पलायन को रोकने को लेकर भी उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: सैलानियों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन घायल
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत का कहना है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य उनका विरोध कर रहे हैं, यह ब्लॉक के विकास के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द सी ब्लॉक के सभी लंबित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.