श्रीनगर: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में एसडीएम कीर्ति नगर सोनिया पंत ने ऋषिकेश से जनासू जा रहे अवैध उपखनिज से भरे 10 ओवरलोडिंग डंपरों पर मौके पर जुर्माने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान वाहन चालक दबंगई दिखाते दिखाई दिए. यहां तक की जबरन परेशान करने का आरोप लगाया.
एसडीएम कीर्ति नगर सोनिया पंत का कहना है कि ओवरलोडिंग डंपरों की सूचना पर राजस्व टीम के साथ वे मौके पर पहुंची. जहां डंपरों में ओवरलोडेड उपखनिज भरा हुआ मिला. एसडीएम द्वारा मौके पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है.
पढ़ें-नर्स पर हमला करने वाला आरोपी नौशाद गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
ऋषिकेश से कीर्ति नगर तक ओवरलोडिंग डंपर फर्राटा भर रहे हैं. लेकिन इन पर कभी-कभार ही कार्रवाई होती है. जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वहीं अवैध खनन को लेकर प्रशासन की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं.