नैनीताल: जनपद के मंगोली और सौंनखमारी गांव में अब तक सड़क न होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से सौंनखमारी गांव के युवक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है.
भले ही उत्तराखंड को बने 20 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इन 20 सालों में भी उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं, जहां आज तक सड़क नहीं पहुंची. जिसके चलते इन गांव में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक गांव है नैनीताल का सौंनखमारी, जहां उत्तराखंड निर्माण के 20 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंच सकी है, जिस कारण इन लोग आज भी गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
ऐसे में एक स्थानीय दीपक मेहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रामीण कई बार स्थानीय प्रशासन, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक से सड़क के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी आवाज को किसी ने नहीं सुना.
पढ़ें- मुख्यमंत्री के OSD उर्बादत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत
सौंनखमारी गांव के लोग बताते हैं कि सड़क न होने के चलते गांव के बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं, जबकि कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं. उनके गांव में साल भर विभिन्न प्रकार की फल और फसल का उत्पादन होता है, जिसको काश्तकार मंडी तक नहीं पहुंचा पाते, जिस वजह से काश्तकारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आस लगाई है.