ETV Bharat / state

नैनीताल: सौंनखमारी गांव के युवक ने सड़क बनवाने के लिए PM को लिखा पत्र - सौंनखमारी गांव न्यूज

उत्तराखंड गठन को 20 साल पूरे होने को हैं लेकिन प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां आज तक सड़क नहीं पहुंची. ऐसा ही गांव में नैनीताल जनपद का मंगोली और सौंन खमारी हैं, जहां के एक युवा दीपक ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिखकर गांव तक सड़क बनवाने की मांग की है.

Nainital Latest News
नैनीताल सोनखमारी गांव
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:23 PM IST

नैनीताल: जनपद के मंगोली और सौंनखमारी गांव में अब तक सड़क न होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से सौंनखमारी गांव के युवक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है.

युवक ने गांव में सड़क की मांग को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा.

भले ही उत्तराखंड को बने 20 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इन 20 सालों में भी उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं, जहां आज तक सड़क नहीं पहुंची. जिसके चलते इन गांव में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक गांव है नैनीताल का सौंनखमारी, जहां उत्तराखंड निर्माण के 20 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंच सकी है, जिस कारण इन लोग आज भी गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

ऐसे में एक स्थानीय दीपक मेहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रामीण कई बार स्थानीय प्रशासन, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक से सड़क के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी आवाज को किसी ने नहीं सुना.

पढ़ें- मुख्यमंत्री के OSD उर्बादत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत

सौंनखमारी गांव के लोग बताते हैं कि सड़क न होने के चलते गांव के बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं, जबकि कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं. उनके गांव में साल भर विभिन्न प्रकार की फल और फसल का उत्पादन होता है, जिसको काश्तकार मंडी तक नहीं पहुंचा पाते, जिस वजह से काश्तकारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आस लगाई है.

नैनीताल: जनपद के मंगोली और सौंनखमारी गांव में अब तक सड़क न होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से सौंनखमारी गांव के युवक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है.

युवक ने गांव में सड़क की मांग को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा.

भले ही उत्तराखंड को बने 20 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इन 20 सालों में भी उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं, जहां आज तक सड़क नहीं पहुंची. जिसके चलते इन गांव में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक गांव है नैनीताल का सौंनखमारी, जहां उत्तराखंड निर्माण के 20 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंच सकी है, जिस कारण इन लोग आज भी गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

ऐसे में एक स्थानीय दीपक मेहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने गांव में सड़क बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रामीण कई बार स्थानीय प्रशासन, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक से सड़क के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी आवाज को किसी ने नहीं सुना.

पढ़ें- मुख्यमंत्री के OSD उर्बादत्त भट्ट की पत्नी की कोरोना से मौत

सौंनखमारी गांव के लोग बताते हैं कि सड़क न होने के चलते गांव के बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं, जबकि कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं. उनके गांव में साल भर विभिन्न प्रकार की फल और फसल का उत्पादन होता है, जिसको काश्तकार मंडी तक नहीं पहुंचा पाते, जिस वजह से काश्तकारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आस लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.