हल्द्वानीः काठगोदाम से जैसलमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से रेल यातायात कुछ देर तक बाधित रहा. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने घायल युवक को तुरंत 108 की सहायता से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि काठगोदाम से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन कुछ आगे बढ़ी तभी खम्बा नंबर 82/ 5 के स्टेशन यार्ड के समीप अचानक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. उसका एक हाथ कट गया युवक के घायल होते ही चालक ने ट्रेन को रोककर घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रेन की पटरी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार
वहीं, घायल युवक की पहचान 40 वर्षीय ललित पांडेय पुत्र स्वर्गीय शंभू दत्त पांडेय निवासी बिठौरिया नंबर 1 शिवालिक बिहार कॉलोनी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के रूप में की गई है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.