ETV Bharat / state

Bull Attack: हल्द्वानी में सांड के हमले से युवक की मौत, मचा कोहराम - हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल

हल्द्वानी में आवारा पशु लोगों पर हमला बोल रहे हैं, जिससे कई लोग आए दिन चोटिल होते हैं. वहीं बीते दिन बिंदुखत्ता में सांड के हमले में एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:35 AM IST

हल्द्वानी: आवारा पशुओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि आए दिन सड़क हादसे में पशुओं और इंसानों की भी जान जा रही है, वहीं पशु भी हमलावर हो रहे हैं. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी से घर को जा रहे युवक पर सांड ने हमला बोल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग युवक को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हुई है.

सांड ने ड्यूटी से घर लौट रहे युवक पर किया हमला: बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी मनोज जोशी पुत्र भोला दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष देर साम को हल्द्वानी से घर को जा रहा था. राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास उसकी बाइक अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गई. जिसके बाद सांड ने मनोज पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग घायल मनोज को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां हालत गंभीर होने पर बरेली राम मूर्ति रेफर अस्पताल कर दिया, जहां मनोज की मौत हुई है. युवक के दो बच्चे हैं, उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.
पढ़ें-Laksar Crime: लक्सर में घर लौट रहे युवक का अपहरण, दूसरी ओर पुलिस ने लूट की घटना पर फेरा पानी

प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग: आवारा पशुओं के आतंक से निजात के लिए लोगों ने प्रशासन से मांग की है. सड़क पर आवारा पशुओं के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं, पशु लोगों पर हमला बोल रहे हैं. जिसके चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पशुओं का झुंड जगह-जगह सड़कों पर हादसों को दावत दे रहा है. जिला पंचायत और नगर निगम आवारा पशुओं के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिसके कारण लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.

हल्द्वानी: आवारा पशुओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि आए दिन सड़क हादसे में पशुओं और इंसानों की भी जान जा रही है, वहीं पशु भी हमलावर हो रहे हैं. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी से घर को जा रहे युवक पर सांड ने हमला बोल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग युवक को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हुई है.

सांड ने ड्यूटी से घर लौट रहे युवक पर किया हमला: बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी मनोज जोशी पुत्र भोला दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष देर साम को हल्द्वानी से घर को जा रहा था. राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास उसकी बाइक अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गई. जिसके बाद सांड ने मनोज पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग घायल मनोज को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां हालत गंभीर होने पर बरेली राम मूर्ति रेफर अस्पताल कर दिया, जहां मनोज की मौत हुई है. युवक के दो बच्चे हैं, उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.
पढ़ें-Laksar Crime: लक्सर में घर लौट रहे युवक का अपहरण, दूसरी ओर पुलिस ने लूट की घटना पर फेरा पानी

प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग: आवारा पशुओं के आतंक से निजात के लिए लोगों ने प्रशासन से मांग की है. सड़क पर आवारा पशुओं के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं, पशु लोगों पर हमला बोल रहे हैं. जिसके चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पशुओं का झुंड जगह-जगह सड़कों पर हादसों को दावत दे रहा है. जिला पंचायत और नगर निगम आवारा पशुओं के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिसके कारण लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.